आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के इन चार खिलाड़ी को बताया टीम की 'चार मिनार'

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में पिछड़ने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले चार मुकाबलें में लगातार जीत दर्ज की हैं. तो वहीं इस टीम ने अब अपने पहले क्वालीफायर में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 6 विकेट से हराकर, दूसरे क्वालीफायर में पहुँच गई हैं. मैच के बाद पूर्व भारतीय ओपनर ने चार मिनार के लिए मशहूर हैदराबाद की टीम को टीम के ही चार मिनार बताए.
इस मैच में हैदराबाद की टीम ने मारी बाजी
शुक्रवार हुए इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन के पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसमें आरसीबी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर महज 131 रन ही बना सकी.
जबाव में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की सलामी जोड़ी मैदान पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और उन्हें अपना पहला विकेट गवाना पड़ा. लेकिन दूसरी ओर टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने टीम को संभाले रखा. लेकिन इस दौरान वो भी ज्यादा देर तक टीम आगे लेकर नहीं जा पाए और आउट हो गए.
लेकिन टीम और मैच की गंभीरता को समझते हुए केन विलियमसन और जेसन होल्डर टीम को आखिरी ओवर तक लेकर गए और आखिर 5 गेंदों पर होल्डर ने लगातार 2 चौके लगाकर मैच को जीत लिया और इसके साथ ही दूसरे क्वालीफायर में अपनी जहग बनाई.
हैदराबाद की टीम के ये हैं 'चार मिनार'- आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने मैच के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया कि आखिर हैदराबाद की टीम में चार मिनार कौन हैं. उन्होंने लिखा कि
"हैदराबाद शहर चार मिनार की वजह से मशहूर है और यह शहर की पहचान है. तो वहीं हैदराबाद की टीम के पास भी चार खिलाड़ी है जिन्होंने टीम को पहचान दिलाई है वो कप्तान डेविड वार्नर, केन विलियमसन, राशिद खान और जेसन होल्डर जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल है."
Warner...Williamson...Rashid....Holder. Chaar Minaar of the team from the land of Charminar. ?♂️ #IPL2020 #SRH
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 6, 2020
क्या हैदराबाद की टीम एक फिर उठाएंगी आईपीएल का खिताब
आईपीएल-2020 टीम ने स्टेज लीग में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक कुल 14 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने 7 मैच में जीत हासिल की थी, तो वहीं उन्हें 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. 14 अंक के साथ इस टीम ने अंकतालिका में अपना तीसरा स्थान बनाया है. वहीं पहले क्वालीफायर में जीत कर अब ये टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना दूसरा क्वालीफायर खेलेंगी.