आखिर हर बार कहां चूक करती है पंजाब किंग्स की टीम, Aakash Chopra ने बताई सबसे बड़ी गलती

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Aakash Chopra-MI IPL

Aakash Chopra आए दिन अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेटरों पर टिप्पणी देते हुए वीडियो पोस्ट करते नजर आते हैं। अपनी इन वीडियोज़ में वह कभी किसी खिलाड़ी की कप्तानी को लेकर अपना बयान देते हैं, तो कभी वह किसी खिलाड़ी का एनालिसिस करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी लेकर बयान दिया था। अब हार्दिक के बाद चोपड़ा ने पंजाब किंग्स के नए कप्तान मयंक अग्रवाल की कप्तानी पर बड़ा रिएक्शन दिया।

Aakash Chopra ने मयंक अग्रवाल की IPL में कप्तानी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Aakash Chopra

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि नीलामी के बाद ही अग्रवाल को कप्तान नियुक्त किया जाना सही नहीं था। आकाश चोपड़ा ने कहा,

"पंजाब किंग्स अंडरअचीवर्स हैं। क्या बदल सकते हैं मयंक अग्रवाल? यह पूरी तरह से एक अलग चुनौती है क्योंकि नीलामी होने पर उन्हें कप्तान घोषित किया गया था, और सभी घर जा चुके थे। एक टीम तैयार की गई है और एक कप्तान की घोषणा की गई है; यह एक आदर्श सिनेरिओ नहीं है।"

Aakash Chopra ने की मयंक अग्रवाल की तारीफ

Mayank Agrawal

आकाश चोपड़ा ने मयंक अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह टीम को जिताने के लिए जमीं-आसमान एक कर देंगे। साथ ही उनका यह मानना है कि पंजाब किंग्स अपनी टीम में बार-बार बदलाव करने के कारण असफल रहती है। आकाश ने कहा,

"पंजाब के साथ आम तौर पर जो गलत होता है वह यह है कि वे बहुत सारे बदलाव करते हैं। टीम इस बार अच्छी दिख रही है। मयंक पहले भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं, वह टीम को जिताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। पहले ऐसा लग रहा था कि वे शिखर धवन को कप्तान बना सकते हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें नीलामी में खरीदा था। आपने मयंक को रिटेन किया था लेकिन उन्हें कप्तान घोषित नहीं किया था। ऐसा लग रहा है कि नीलामी के समय शत-प्रतिशत खरीदारी नहीं हुई थी।"

मयंक की फॉर्म को लेकर Aakash Chopra ने किया कमेंट

Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले मयंक अग्रवाल की फॉर्म को लेकर भी कमेंट किया था। चोपड़ा ने अग्रवाल की फॉर्म के लिए कहा कि वह अपने मौके को बेकार कर रहे हैं। चोपड़ा ने कहा,

"मयंक अग्रवाल अपने मौकों को बेकार कर रहे हैं। वह कानपुर में अच्छा नहीं खेले, ऐसा लगा था कि आपको मुंबई में खेलने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन आप मुंबई में खेले और अच्छे रन बनाए। जो शानदार बात है। 'फिर आप दक्षिण अफ्रीका गए, वहां आपने एक अच्छी पारी खेली, भारत आए यहां मौका मिलने पर कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। आपने इतने रन नहीं बनाए हैं कि केएल राहुल टीम में वापस आएं तो आपको टीम में खेलने का मौका मिले। यह आपके लिए आने वाले समय में दिक्कत वाली बात हो सकती है। आप मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।"

aakash chopra IPL 2022 Aakash Chopra Latest Statement