भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई की तरफ से टीम का ऐलान किया जा चुका है।
बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) को भी इस बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। लेकिन 11 खिलाड़ियों में उनको शामिल किया जाएगा या नहीं इस बात का खुलासा तो मैच से पहले ही हो पाएगा।
लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने के एल राहुल (KL Rahul) से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर क्रिकेट जगत में तहलका मच चुका है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय टीम में के एल राहुल के खिलाफ माहौल बनाया जाता है।
यह भी पढ़िए - WTC फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ जीतना हुआ जरूरी, नहीं तो टूट जाएगा ट्रॉफी का सपना
KL Rahul को लेकर सनसनीखेज खुलासा
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) को लेकर हैरतअंगेज खुलासा किया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,
- 'मैं व्यक्तिगत रूप से केएल राहुल को एक खिलाड़ी के रूप में पसंद करता हूं. उसे रन बनाने होंगे। अगर वह रन बनाता रहेगा, तो वह आगे बढ़ता रहेगा। उसकी किस्मत यह है कि वह हमेशा रोहित शर्मा और विराट कोहली की छाया में रहेगा। ये बड़े खिलाड़ी हैं, मुझे लगता है कि राहुल बहुत प्रतिभाशाली है और बहुत कुशल है। वह तब तक खेलता रहेगा जब तक वह रन बनाता रहेगा। हालांकि टीम उसे बहुत ऊंचा दर्जा देती है, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उसके खिलाफ बहुत जल्दी माहौल बन जाता है।'
लोग KL Rahul के पीछे पड़ते हैं
- आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) आगे कहते हैं, 'बहुत से लोग हैं जो उसके पीछे पड़ जाते हैं। इसलिए उसे उतनी लंबी रस्सी नहीं मिलेगी जितनी आप उसी क्षमता अन्य किसी व्यक्ति को दी जाएगी। अगर यह मेरे ऊपर है तो मैं निश्चित रूप से उन्ही को दूंगा क्योंकि उसने बहुत सारे रन बनाए हैं और मुश्किल रन भी बनाए हैं।'
KL Rahul का प्रदर्शन रहा शानदार
- के एल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई बार जरूरत पड़ने पर रन बनाए हैं।
- शिखर धवन के टीम से बाहर होने के बाद काफी समय तक उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग भी की है।
- इसके साथ ही विकेटकीपर के तौर पर वो एक टीम को एक विकल्प भी देते हैं और ओपनिंग के अलावा उन्हें मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करने का अनुभव है। देखना दिलचस्प होगा कि आगागमी बांग्लादेश सीरीज में उन्हें कितने मौके दिए जाते हैं।
यह भी पढ़िए - पत्नी नहीं देवी कहिये, 37 साल के दिग्गज क्रिकेटर के लिए सावित्री बनी उसकी बीवी, किडनी डोनेट कर बचाई जान