IPL 2022: 'मुझपर भरोसा नहीं है, तो MS Dhoni से पूछ लो', आकाश चोपड़ा ने बताई KKR की सबसे बड़ी कमजोरी

Published - 24 Mar 2022, 07:03 AM

KKR, SHELDON JACKSON

Aakash Chopra: आईपीएल 2022 का आगाज़ होने में अब 72 घंटे से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में दर्शक समेत पूरा क्रिकेट जगत आईपीएल के लिए काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. आईपीएल के 15वें एडिशन का पहला मुकाबला 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने केकेआर की डेथ गेंदबाज़ी को लेकर बहुत बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि केकेआर के पास कोई भी डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ नहीं है.

Aakash Chopra ने केकेआर की डेथ गेंदबाज़ी को बताई परेशानी

Aakash Chopra- Kolkata Knight Riders

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने वरुण चक्रवर्थी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया था. वहीं इस बार ऑक्शन में कोलकाता ने फिर पैट कमिंस, टिम साउदी, और उमेश यादव जैसे गेंदबाज़ों को अपने साथ जोड़ा था. लेकिन आकाश चोपड़ा के मुताबिक कोई भी इनमें से ऐसा गेंदबाज़ नहीं है, जो टीम के लिए डेथ में अच्छी गेंदबाज़ी करके दिखा सके. आकाश ने इस सीज़न केकेआर की यह सबसे बड़ी परेशानी बताई है. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की गई एक वीडियो में कहा,

"उनकी एक समस्या डेथ बॉलिंग है क्योंकि उनके पास डेथ बॉलर नहीं हैं। उनके पास सब कुछ है लेकिन डेथ बॉलर नहीं। वे शिवम मावी से ऐसा करवाएंगे लेकिन क्या वह आपके गन डेथ बॉलर है - नहीं. वे उमेश यादव से करवाएंगे कि, क्या वह आपके गन डेथ बॉलर है - नहीं, मेरी बात से सहमत मत हो, एमएस धोनी से पूछो, उस ओवर को याद करो."

पैट कमिंस को लेकर भी कही बड़ी बात

Pat Cummins-Aakash Chopra

आपको बता दें कि पिछले आईपीएल सीज़न के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया था. लेकिन इस बार मेगा नीलामी में एक बार फिर केकेआर ने इन पर भरोसा दिखाया है और इनको 7.25 करोड़ की मोटी रकम देकर एक बार फिर अपने साथ जोड़ा है. हालांकि आकाश चोपड़ा का मानना है कि पैट कमिंस भी आईपीएल में केकेआर के लिए डेथ बॉलर की भूमिका नहीं निभा सकते हैं, क्योंकि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वो इस रोल में कभी नहीं दिखाई दिए हैं. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि,

"वे पैट कमिंस से ऐसा करवाएंगे, क्या वह आपका गन डेथ बॉलर है - नहीं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए गन डेथ बॉलिंग नहीं करते तो यहां क्या करेंगे। लेकिन पैट कमिंस आपके हरफनमौला खिलाड़ी हैं, आप उनका इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं."

इसके अलावा बता दें कि, पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान एरोन फिंच, दोनों ही खिलाड़ी केकेआर के लिए शुरुआती 5 मुकाबले नहीं खेलेंगे. इस बात की पुष्टि खुद केकेआर के मेंटॉर डेविड हसी ने की है.

Tagged:

IPL 2022 kkr Kolkata Knight Riders aakash chopra