भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में श्रीलंकाई बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई. वैसे तो इस तेज गेंदबाज ने लाल और सफेद गेंद के साथ अपना लोहा मनवाया है. अब बुमराह ने पिंक बॉल के साथ भी अपनी चमक कम नहीं होने दी. बुमराह ने डे-नाइट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 8 विकेट अपने नाम किए. जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Jasprit Bumrah) ने अपने यूट्यूब चैनल में जसप्रीत बुमराह के लिए बड़ी बात कह डाली.
Aakash Chopra ने कही ये दिलचस्प बात
भारतीय टीम को विश्वभर में वैसे तो धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना है, क्योंकि टीम इंडिया लंबी बैटिंग लाइनअप के लिए मशहूर है. जिससे विरोधी टीम भारत के खिलाफ खेलने से खौफ खाती है. हमेशा से ही टीम इंडिया में बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहा है. वहीं अब परिस्थितियां बदलनी शुरू हो गई हैं. गेंदबाजी में भी टीम इंडिया किसी टीम से कम नहीं है. इस समय भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक गेंदबाज मौजूद हैं. वहीं बात करें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को दीवाना बनाया है. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि,
"वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करता है, इनस्विंगर, आउटस्विंगर, बाउंसर, यॉर्कर, धीमी गति से गेंदबाजी करता है - मेरा मतलब है कि वह एक पूर्ण गेंदबाज है. आमतौर टीम इंडिया को धाकड़ बल्लेबाजी वला देश माना जाता है, हम बल्लेबाजों की बहुत प्रशंसा करते हैं लेकिन जस्सी जैसा कोई नहीं, तेज गेंदबाजी कौशल देखने के इच्छुक लोगों के लिए रोमांचक है. जब वह गुलाबी गेंद का टेस्ट मैच खेलता है, तो यह आदमी अलग होता है. जब मैच में कुछ नहीं हो रहा था तो वह अपनी गेदबाजी से कमाल करते हैं. वह एक गेम-चेंजर है."
भारत ने टेस्ट में श्रीलंका का किया सूफड़ा साफ
भारत ने श्रीलंका को पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में तीन दिन में ही मात दे दी. बेंगलुरु में खेले गए इस टेस्ट में मेहमान टीम को 238 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन भी शानदार रहा. चिन्नास्वामी स्टेडियम की यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए कुछ खास मददगार नहीं थी, इसके बावजूद बुमराह ने यहां कुल 8 विकेट अपने नाम किए.
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनेजसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. वह परिस्थितियां कैसी भी हों लेकिन बुमराह हर वक्त खेल में बने रहते हैं.