अगले 5 सालों में BCCI एक साल में 2 बार करा सकती है IPL का आयोजन, आकाश चोपड़ा ने दिया बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BCCI Announces Rs. 125 Crore Prize Money For Ground Staff At Six IPL 2022 Venue

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपडा (Aakash Chopra) ने साल में 2 बार आईपीएल खेले जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले पांच सालों में आईपीएल में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि, इस साल भी आईपीएल 2022 में कई परिवर्तन देखने को मिले. जैसे 15वें सीजन में 2 नई टीमें लखनऊ और गुजरात को जोड़ा गया है.

Aakash Chopra ने कहा BCCI इस पर विचार कर सकता है

Mi will release 4 players - Aakash Chopra

भारत में आईपीएल का क्रेज काफी अधिक है. क्योंकि, यहां फैंस T20 फॉर्मेट में मैच देखना अधिक पसंद करते हैं. आईपीएल के दौरान मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात होती है. जिससे फैंस का मनोरंजन दो गुना बढ़ जाता है. दर्शक भी यही देखने मैदान पर आते हैं. क्या ऐसे में हर साल आईपीएल के 2 एडिशन देखने को मिल सकते हैं?

जिसपर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने 100 प्रतिशत सहमती जताई है. उनका मानना है कि भविष्य में आने वाले 5 सालों में बीसीसीआई इस बारे में विचार कर सकता है. आकाश चोपडा ने यूट्यूब चैनल पर बातचीत दौरान कहा कि,

'यह अभी नहीं होगा, यह अगले पांच वर्षों में नहीं होगा, लेकिन यह उसके बाद के पांच वर्षों में होगा. यह 100 प्रतिशत होगा, एक बड़ा आईपीएल होगा, जहां 94 मैच होंगे, और एक छोटा आईपीएल जो एक महीने में खत्म हो जाएगा, जहां सभी टीमें शायद एक बार एक-दूसरे से खेलेंगी'

'आपको लगता है कि 2 आईपीएल की जरूरत है'

ipl IPL 2022

सोशल मीडिया पर आईपीएल के 2 एडिशन को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. जिसमें अगल-अलग बातें सुनने को मिल रही हैं. कुछ दिन पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का बयान आया था. जिसमें टी-20 फॉर्मेट को बंद करने की बात कही थी. रवि शास्त्री ने कहा था कि टी-20 फॉर्मेट केवल वर्ल्ड कप तक ही सीमित रहना चाहिए.

वहीं उन्होंने आकाश चोपड़ा के साल में 70-70 मैच वाले आईपीएल के दो टूर्नामेट होने पर सहमत जताई. जिससके बाद यह मामला आगे ही बढ़ता जा रहा है, वहीं एक बार आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक बार फिर आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

'जब आप इस बारे में बात करते हैं, तो आपको लगता है कि दो आईपीएल की जरूरत है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसकी आवश्यकता है या नहीं. ऐसा होगा या नहीं होगा? यह बड़ा सवाल है और मुझे लगता है कि ऐसा होगा'

Ravi Shastri aakash chopra Aakash Chopra Latest Statement Aakash Chopra latest news