आकाश चोपड़ा ने चुनी आईपीएल 2021 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन, विराट-रोहित और बुमराह को नहीं दी जगह

author-image
Sonam Gupta
New Update
Aakash Chopra

IPL 2021 को भले ही स्थगित कर दिया गया है, लेकिन क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल के चर्चे होते ही रहते हैं। कहीं कोई रिकॉर्ड्स की चर्चा करता दिखता है, तो कहीं कोई खिलाड़ियों के फॉर्म की बात करता दिखता है। अब इसी क्रम में मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस सीजन खेले गए 29 मैचों के आधार पर IPL की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

राहुल-धवन को सौंपी ओपनिंग

aakash chopra

IPL 2021 में खेले गए 29 मैचों के आधार पर चुनी गई आईपीएल की प्लेइंग इलेवन में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन व केएल राहुल को सौंपी है। दोनों ही टॉप-2 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। Aakash Chopra ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

"मैंने पहले नंबर पर केएल राहुल को रखा है, क्योंकि उन्होंने तीन बड़ी पारियां खेलीं और तीनों पारियों के चलते पंजाब किंग्स को जीत मिली। उनके साथ ऑरेंज कैप होल्डर शिखर धवन को मैंने रखा है। तीसरे नंबर पर मैंने फैफ डु प्लेसी को रखा है, वह अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हैं, लेकिन मैंने उन्हें नंबर-3 पर रखा है। चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं, पहले पांच मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार था। इसके बाद पांचवें नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं।"

धोनी, विराट, रोहित का नाम नहीं शामिल

आपको जानकर हैरानी होगी की आकाश चोपड़ा ने जो प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है, उसमें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे किसी भी बड़े खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं किया है। इसका कारण खिलाड़ियों द्वारा किया गया 29 मैचों का प्रदर्शन है। जी हां, Aakash Chopra ने इस टीम के लिए सिर्फ 29 मैचों को ही ध्यान में रखा है। चोपड़ा ने आगे कहा,

"नंबर छह पर मैंने ऋषभ पंत को रखा है, मुझे पता है कि मैंने उन्हें बैटिंग ऑर्डर में काफी नीचे रखा है, लेकिन आप उन्हें ऊपर भेज सकते हैं अगर बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत पड़े तो।'

आकाश चोपड़ा ने इसके बाद रविंद्र जडेजा, क्रिस मौरिस, राहुल चाहर, आवेश खान और हर्षल पटेल को अपनी टीम में रखा है। इसका मतलब उनकी टीम में जसप्रीत बुमराह को भी जगह नहीं मिली है और ना ही कीरोन पोलार्ड को।

आकाश चोपड़ा की आईपीएल 2021 टीम

aakash chopra

केएल राहुल, शिखर धवन, फैफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, क्रिस मौरिस, राहुल चाहर, आवेश खान, हर्षल पटेल।

आकाश चोपड़ा कोरोना वायरस आईपीएल 2021