भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के मोस्ट वैल्युएबल टी20 क्रिकेटर को चुना है. ये सुनकर आपके दिमाग में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम चल रहा होगा, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए टी20 में ताबड़तोड़ रन बनाए हैं. इसके बावजूद भी आकाश चोपड़ा ने इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया है. एक समय पर अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर करने वाले खिलाड़ी को उन्होंने मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी का नाम दिया है.
Aakash Chopra ने इस दिग्गज खिलाड़ी को चुना
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया में शानदार वापसी की है. उन्हें आयरलैंड दौरे पर कप्तान बनाया गया था. जहां उन्होंने 2-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की. वहीं आईपीएल के 15वें सीजन में हार्दिक की कप्तानी का बोलबाला देखने को मिला.
पांड्या टी20 वर्ल्ड कप से पहले शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते हुए देखा गया. जिसके बाद आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उनकी तारीफ करते हुए मोस्ट वैल्युएबल टी20 क्रिकेटर बताया है. उन्होंने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा,
'वह भारत के सबसे मोस्ट वैल्युएबल टी20 क्रिकेटर के रूप में उभर रहे हैं' उनसे किसी की तुलना नहीं की जा सकती' अगर वह पूरी तरह से फिट हैं तो आप उसे किसी के खिलाफ भी चैलेंज कर सकते हैं' वह भारत के शीर्ष टी20 खिलाड़ी हैं' पचास रन बनाकर और फिर चार विकेट लेकर उन्होंने यह कर दिखाया है.'
आईपीएल के बाद भी हार्दिक का जलवा बरकरार
एक समय था जब हार्दिक पांड्या पीठ दर्द की कठिनाइयों के चलते गेंदबाजी नहीं कर रहे थे. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन हार्दिक ने हार नहीं मानी और अपनी फिटनेस शानदार नमूना आईपीएल 2022 में पेश किया. उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया जिसके बाद पांड्या कप्तानी में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया साथ ही गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए उन्होंने 4 विकेट चटका डाले. वहीं हार्दिक के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 50 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.