'5 साल में सिर्फ 2 शतक के दम पर खेल रहे हैं...', विराट कोहली पर भड़के आकाश चोपड़ा, बार-बार मौके देने पर उठाए सवाल

विराट कोहली (Virat Kohli) इन समय टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोहली की फॉर्म पर चिंता जताते हुए बड़ा बयान दिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Aakash Chopra give shocking statement on Virat Kohli's form

विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद शुरु हुए टेस्ट सीजन के पहले मुकाबले से ही कोहली का बल्ला शांत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबलों में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली।

बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन कुछ इसी तरह का था। विराट की फॉर्म को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कॉमेंटेटर ने विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर चिंता जताते हुए बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़ेंः पूर्व क्रिकेटर ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बताया MS Dhoni का उत्तराधिकारी, मेगा ऑक्शन नें करोड़ों की बोली लगाएगी CSK

Team India के लिए चिंता का विषय है Virat Kohli की फॉर्म

Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) में अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली को लेकर बात करते हुए कहा-

'क्या विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट फॉर्म चिंता का विषय है? उन्होंने पिछले पांच सालों में केवल दो शतक बनाए हैं। अगर आप पिछले पांच सालों के उनके नंबर देखें तो यह चिंता का विषय है और वह इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले के हैं। उन्होंने 2020 में केवल छह पारियां खेलीं और उनका औसत 19 का रहा। उन्होंने 2021 में 19 पारियां खेलीं, लेकिन उनका औसत 28 का रहा और कोई शतक नहीं लगा।'

2024 में निराशाजनक रहा प्रदर्शन 

Kohli 2024

मौजूदा साल की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन कुछ बड़ी पारियां खेलने के बाद भी उनकी क्षमता के अनुसार नहीं रहा है। इसी को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा, 

'2022 में उन्होंने 11 पारियां खेलीं, फिर से 26 की औसत, जिसमें कोई शतक नहीं था। उन्होंने 2023 में निश्चित रूप से दो शतक बनाए और औसत 55 हो गया, लेकिन यह भी याद रखें कि एक शतक अहमदाबाद की सपाट पिच पर ड्रा हुए मैच में आया था। आप इसे बहुत अधिक रेट नहीं करेंगे। इस साल भी वह 8 पारियों में 32 की औसत से खेल रहे थे और अब यह टेस्ट मैच भी बीत चुका है।'

2020 के बाद गिरा टेस्ट औसत

Kohli

साल 2019 में कोहली की टेस्ट औसत 54.97 की थी। लेकिन 2020 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म लगातार गिरती चली गई। जिसके चलते 2020 के बाद उनका औसत 48.48 का रह गया। पिछले 5 सालों में उन्होंने 33 मैचों में 33.01 की औसत से सिर्फ 1816 रन बनाए हैं। वहीं 2024 में खेली गई 9 टेस्ट पारियों में उनके नाम 28.50 की औसत से 228 रन ही दर्ज हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma के बाद टेस्ट क्रिकेट में ये 3 खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान, 1 तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को रुलाता है खून के आंसू

Virat Kohli team india aakash chopra IND vs NZ