तो इसीलिए ईशान किशन की नहीं हो रही टीम इंडिया में एंट्री, आकाश चोपड़ा ने खोल दिया राहुल द्रविड़ का राज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
तो इसीलिए Ishan Kishan की नहीं हो रही टीम इंडिया में एंट्री, आकाश चोपड़ा ने खोल दिया राहुल द्रविड़ का राज

Ishan Kishan: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्हें हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए चुना गया था. हालांकि टी-20 सीरीज़ में उन्हें अंतिम एकादाश में मौका नहीं मिला, जबकि टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले ही उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. हालांकि अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है. ईशान के सिलेक्शन को लेकर आकाश ने चुप्पी तोड़ी है.

राहुल द्रविड़ ने दी थी सलाह

Rahul Dravid

दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले ईशान ने अपना नाम मेंटल फटीग का हवाला देते हुए वापिस ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया गया था. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भी नहीं चुना गया. तब राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान को टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अपनी उपलब्धता स्पष्ट करनी होगी, लेकिन उन्होंने अब तक रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नहीं देखा गया है.

आकाश चोपड़ा ने बताई बड़ी वजह

Aakash chopra

अब आकाश चोपड़ा ने ईशान किशन के सिलेक्शन को लेकर कोच राहुल की बात का समर्थन किया है. उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल से कहा

"राहुल ने जो कहा पूरी तरीके से सही है. द्रविड़ ने पहली बात कही है कि उन्हें खुद को उपलब्ध कराना चाहिए, दूसरा उन्हें कुछ क्रिकेट खेलने की ज़रूरत है. अगर वह नहीं खेल रहे हैं तो उन्हें टीम इंडिया के लिए नहीं चुना जा सकता. अगर ये जून जुलाई का माह होता तो ये स्वीकार्य होता. इन दिनों रणजी ट्रॉफी चल रही है. उन्हें अपनी उपलब्धता दिखाने के लिए वहां खेलना पड़ेगा. ईशान ने फोन भी नहीं उठाया और न ही उन्होंने किसी से बात की है".

आईपीएल 2024 में कर सकते हैं वापसी

publive-image

ज़ाहिर है कि ईशान किशन (Ishan Kishan)इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैच टेस्ट सीरीज़ में भाग नहीं लेना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे इन दिनों हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के साथ बड़ौदा में अभ्यास कर रहे हैं. ज़ाहिर है कि वे आईपीएल 2024 मे वापसी करना चाहते हैं और इसके बाद वे शानदार प्रदर्शन कर टी-20 विश्व कप 2024 में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: भिखारियों से भी बदतर हो गई है IPL के इन 3 अमीर खिलाड़ियों की हालत, कभी ऑक्शन में जमकर होती थी इन पर पैसों की बारिश

ये भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी को पत्नी ने दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ा, BCCI ने इंटरनेशनल से लगाया बैन

Rahul Dravid team india aakash chopra ISHAN KISHAN Ind vs Eng