भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का क्रिकेट करियर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया. लेकिन क्रिकेट जगत में फिर भी आकाश ने अपनी पहचान बना ली और इसके पीछे का कारण है उनकी कमेंट्री. भले ही इस खिलाड़ी ने क्रिकेट में इतना नाम ना कमाया हो लेकिन कमेंट्री में आकाश चोपड़ा का नाम खासकर भारत में खूब लिया जाता है. आकाश चोपड़ा की कमेंट्री को शायद ही किसी ने नहीं सुना होगा. लेकिन हाल ही में एक फैन इनकी कमेंट्री से नाराज़ हो गया और आकाश (Aakash Chopra) को बहुत कुछ सुना दिया.
Aakash Chopra की कॉमेंटरी से फैन हुआ निराश
There’s always more than one ways to look at issues…Sandeep ji has worked out the reasons too 😊🥳 https://t.co/eJWX5DUIw0
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 31, 2022
अक्सर तो आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की कमेंट्री को लोग पसंद करते हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ लोगों को उनके द्वारा की गई कमेंट्री पसंद नहीं आती और वह आकाश से गुस्सा हो जाते हैं और उनको बहुत कुछ उल्टा-सीधा सुना देते हैं. आकाश के फैंस के साथ-साथ थोड़े आलोचक भी हैं.
ऐसे में हाल ही में एक दर्शक दिग्गज कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा की कमेंट्री से हताश हो गया था जिसके चलते उसने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, "आकाश जी प्लीज आप कमेंट्री करना बंद कर दीजिए. आपकी कमेंट्री बंद होते ही टीम इंडिया जल्द जीत की पटरी पर लौट आएगी और भारतीय बल्लेबाज रन बनाना शुरू कर देंगे. आप बस बैठकर अपना विश्लेषण करें, जब भी आप कमेंट्री पर आते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों के विकेट गिरने लगते हैं. तो कृपया, कमेंट्री बंद करें."
दिग्गज ने फैन द्वारा जताई गई नाराज़गी का जवाब काफी प्यार से दिया, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ट्विटर पर लिखा, "मुद्दों को देखने के हमेशा एक से अधिक तरीके होते हैं...संदीप जी ने इसके कारणों पर भी काम किया है."
ग़ौरतलब है कि आकाश चोपड़ा का स्टार स्पोर्ट्स के साथ करोड़ों रूपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, इसके अलावा उनका खुद कभी एक यूट्यूब चैनल है जिसपर वह आकर क्रिकेट के संबंध में ही अपनी टिप्पणियां करते हैं और उससे भी वो अच्छी-खासी कमाई करते हैं.
कुछ ऐसा रहा आकाश चोपड़ा का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को इतने मौके नहीं मिले, लेकिन उनको जितने भी मौके मिले उनको वे बुना नहीं पाए. आकाश चोपड़ा का करियर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया. आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के लिए कुल 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने महज़ 437 रन बनाए हैं. जिसमें एक भी शतक शामिल नहीं है. इसके अलावा आकाश ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया.
वहीं आकाश को भारतीय टीम को एकदिवसीय क्रिकेट में रिप्रेजेंट करने का एक भी मौका नहीं मिला. जिसकी वजह से ये खिलाड़ी भारत के लिए केवल 10 मैच ही टेस्ट क्रिकेट में खेल पाया है, और उसमे भी अच्छी परफॉरमेंस नहीं करने की वजह से उनको टीम से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद आकाश ने क्रिकेट की कॉमेंट्री में घुसकर खूब नाम कमाया है. चाहे लोग इनकी शकल नहीं जानते हो लेकिन कभी ना कभी इनकी आवाज़ एक बार तो सब ही ने सुनी होती है.