IPL 2024 Auction: 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन का आयोजन दुबई में किया गया. कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाज़ा खुला तो कई खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिल सका. आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. उनके उपर फ्रेंचाइजियां हाथ धोकर पीछे पड़ी. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर को विदेशी खिलाड़ियों पर महंगी बोली लगना नागवार गुज़रा. उन्होंने अब विराट कोहली का नाम लेकर बड़ी बात कही है.
ये कलयुग है- आकाश चोपड़ा
मौजूदा समय में आकाश चोपड़ा जियो सिनेमा के लिए कॉमेंट्री करते हैं. आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL 2024 Auction)के दौरान आकाश ने विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश देखकर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli)का हवाला देते हुए बड़ी बात कही. उन्होंने कहा “सैम करन को विराट कोहली से ज्यादा पैसे मिल रहे हैं ये तो कलयुग आ गया है” गौरतलब है कि विराट कोहली को आईपीएल के लिए 15 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि सैम करन को आईपीएल 2023 के लिए 18.5 करोड़ रुपये मिले थे.
आईपीएल 2024 के लिए हुई बारिश
आगामी सीज़न के लिए भी विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. स्टार्क ने साल 2015 में अपना आखिरी आईपीएल सीज़न खेला था. उनकी 8 साल बाद आीपीएल में वापसी हुई है.
कैसा रहा था आईपीएल 2023 ?
15 करोड़ की आईपीएल फीस मिलने वाले विराट कोहली ने साल 2023 में आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मैच में 53.25 की औसत के साथ 639 रन बनाए थे, जबकि सैम करन का प्रदर्शन औसतन रहा. उन्होंने 14 मैच में 276 रन बनाए और केवल 10 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 की नीलामी में चमकी किसान के बेटे की किस्मत, आशीष नेहरा ने बंपर बोली लगाकर गुजरात में शामिल
यह भी पढ़ें: SRH से जुड़े जयदेव उनादकट, इतने करोड़ लुटाकर काव्या मारन ने अपने साथ जोड़ा