रोहित-द्रविड़ की साजिश के चलते बाहर हुए शुभमन गिल, टीम इंडिया के ही दिग्गज ने किया सनसनीखेज खुलासा

Published - 11 Oct 2023, 10:12 AM

aakash chopra disappointed on team india management for not providing health update of shubman gill

Shubman Gill: विश्व कप 2023 की शुरुआत में तमाम क्रिकेट विशेषज्ञों ने कहा था कि ये विश्व कप शुभमन गिल का है. वे इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा जब झटका लगा जब ये धुरंधर युवा खिलाड़ी डेंगू का शिकार हो गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से बाहर हुए गिल अफगानिस्तान मैच से भी बाहर हो चुके हैं. वे कब टीम में वापसी करेंगे इसे लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है. अब आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मैनेंजमेंट और रोहित-द्रविड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

गिल को लेकर दिग्गज ने मैनेजमेंट पर लगाए बड़े आरोप

Aakash chopra
Aakash Chopra

शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे में कोई भी स्पष्ट बयान न दिए जाने से निराश आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया मैनेजमेंट पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ये सोच लिया है कि वे शुभमन गिल के बारे में स्पष्ट रुप से हमें कुछ नहीं बताएंगे. वे हमें इस विषय पर भ्रम में रखना चाहते हैं.'

आकाश चोपड़ा ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान?

Rohit Sharma-Rahul Dravid
Rohit Sharma-Rahul Dravid

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के इस बयान में कहीं न कहीं सच्चाई है. ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले जब शुभमन गिल (Shubman Gill) के डेंगू की खबर आई तो सभी यह मान कर चल रहे थे कि वे इस मैच में नहीं खेलेंगे और हुआ भी ऐसा ही. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ आखिरी समय तक ये कहते रहे कि वे प्लेइंग XI से बाहर नहीं हैं. अब वे अफगानिस्तान मैच से भी बाहर हो गए हैं. उन्हें हास्पिटल में भी भर्ती कराया गया था. इसके बावजूद उनकी वास्तविक स्थिति और रिकवरी पर कोई बयान न होना निश्चित रुप से निराशाजनक है. आकाश का बयान भी इसी का परिणाम है.

गिल पर बाहर होने का खतरा

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) प्लेटलेस कम होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे. इसका अर्थ ये हुआ कि उनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि वे कुछ दिन में रिकवर हो जाएंगे और भारत की प्लेइंग XI में दिखेंगे. डेंगू शरीर को तोड़ देता है और रिकवरी में समय लेता है चाहे सुविधा कितनी भी उच्च स्तर की क्यों न हो. ऐसे में शुभमन गिल पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ें- भारत बनाम पाकिस्तान मैच में होगी इन बड़े राजनेताओं की एंट्री, मुकाबले से पहले हुआ ऐलान, नाम जान PCB को लग सकता है झटका

Tagged:

shubman gill team india World Cup 2023 aakash chopra