Rohit Sharma की खराब कप्तानी पर बुरी तरह भड़के आकाश चोपड़ा, 8वें विकेट की साझेदारी पर उठाए सवाल

Published - 18 Oct 2024, 10:14 AM

aakash chopra , rohit sharma ,  ind vs nz

Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 46 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम इंडिया ने बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी खराब प्रदर्शन दिखाया। इतना ही नहीं, कीवी टीम के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी भी खराब दिखी। क्योंकि भारत ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में काफी समय लगा दिया । ऐसे में इतने खराब प्रदर्शन के बाद आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Rohit Sharma की खराब कप्तानी पर आकाश चोपड़ा का बयान

 aakash chopra , rohit sharma , ind vs nz

आपको बता दें कि जहां टीम इंडिया पहले ओवर में सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई, वहीं न्यूजीलैंड ने 406 रन बनाए। इस पारी के दम पर मेहमानों ने 360 रनों की बढ़त हासिल की। ​​इस बढ़त को हासिल करने में रविंद्र के शतक ने काफी अहम भूमिका निभाई। साथ ही टिम साउथी के साथ उनकी साझेदारी ने भी अहम भूमिका निभाई। दोनों ने 8 विकेट पर 137 रनों की अहम साझेदारी की, जो कीवी टीम के लक्ष्य को बड़ा बनाने के लिए महटवुरण थी। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहद खराब फैसला लिया और और तेज गेंदबाज की जगह स्पिनर को मौका दिया। आकाश चोपड़ा इस तरह के खराब फैसले पर काफी नाराज दिखे।

"यह कप्तानी की विफलता है" - आकाश

 aakash chopra , rohit sharma , ind vs nz

आकाश चोपड़ा ने कहा- यह ऐसा मैच नहीं था, जहां आप तेज गेंदबाजों को 80 ओवर तक रखते हैं और नई गेंद आने का इंतजार करते हैं। ग्लेन फिलिप्स स्पिन को पढ़ नहीं पा रहे थे, लेकिन टिम साउथी के साथ ऐसा नहीं हुआ। यह कप्तानी (Rohit Sharma) की विफलता है।

रचिन रवींद्र और टिम साउथी के बीच बड़ी साझेदारी

गौरतलब है कि दूसरे दिन खराब खेल के बाद टीम इंडिया ने तीसरे दिन शानदार शुरुआत की। भारत ने लंच से पहले 233 रन पर कीवी टीम के 7 विकेट चटका दिए थे। लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र और टिम साउथी की जोड़ी ने भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। दोनों ने लंच तक बल्लेबाजी की और मिलकर 137 रन जोड़े। रचिन रविंद्र ने भी अपना शतक पूरा किया। रविंद्र ने 134 रन बनाए, जबकि टिम साउथी ने 65 रन बनाए। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक भारत दूसरी पारी खेल रहा है।

ये भी पढ़ें : रसेल-नरेन समेत इन 3 खिलाड़ियों को KKR ने किया रिटेन, स्टार्क-वेंकटेश-रिंकू समेत इन अहम खिलाड़ियों को IPL 2025 से रिलीज कर चौंकाया

Tagged:

IND vs NZ Rohit Sharma aakash chopra