Ravindra Jadeja समेत ये 7 खिलाड़ी CSK से बाहर, अगले सीजन में नहीं आएंगे नजर, दिग्गज ने किया ऐलान
Published - 21 May 2025, 07:06 PM | Updated - 21 May 2025, 07:07 PM

Table of Contents
Ravindra Jadeja : आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक का सबसे खराब रहा है। उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। यह टीम 13 में से सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई। इतने खराब प्रदर्शन के बाद अगले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को बाहर करने की मांग उठ रही है।
यह मांग हम नहीं बल्कि एक दिग्गज खिलाड़ी ने की है। इस दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा को बाहर करने की मांग तक कर दी है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला
Ravindra Jadeja समेत 7 खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सीएसके से अगले सीजन में 7 खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग की है। इनमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भी शामिल है, जो लंबे समय से इस टीम के साथ हैं।
उनका कहना है कि जडेजा के अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ओपनर रचिन रवींद्र, डेविड कॉनवे, ऑलराउंडर विजय शंकर, दीपक हुड्डा, मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को टीम से बाहर करने की मांग की गई है।
आकाश चोपड़ा ने CSK से की मांग
आकाश चोपड़ा ने कहा, "इस सीजन में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना समझ से परे है। वह इस सीजन में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।" आईपीएल 2025 में रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने इस सीजन में 13 मैचों में 280 रन बनाए और 8 विकेट लिए। "रवींद्र को डेवाल्ड ब्रेविस से ऊपर भेजना गलत फैसला था।
अगर मैं होता तो ब्रेविस को नंबर 4 पर भेजता।" उन्होंने कहा, "मैं उर्विल पटेल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूं, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ऐसा बल्लेबाज चाहता हूं जो तेज गति से रन बना सके।"
CSK से कई खिलाड़ी होंगे रिलीज
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने शिवम दुबे और नूर अहमद की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने इस सीजन में अच्छा खेला है। बाकी ने निराश किया है। गौरतलब है कि CSK (Ravindra Jadeja)अगले सीजन में काफी बदली हुई नजर आ सकती है। क्योंकि यह टीम कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। क्योंकि इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके बाद उन सभी खिलाड़ियों का पता चल जाएगा जो खराब दिखे
ये भी पढिए : Vaibhav Suryavanshi ने जीत के बाद MS Dhoni के पैर छूकर लिया आशीर्वाद