सैम करन के लिए पनौती साबित हुए आकाश चोपड़ा, तारीफ करने के 10 सेकंड बाद ही गंवा बैठे विकेट, वायरल हुआ VIDEO

Published - 05 Nov 2022, 01:01 PM

Aakash Chopra Cursed Sam Curran ENG vs SL

ENG vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टी20 विश्वकप 2022 का एक रोमांचक मुकाबला 5 नवंबर को देखा गया है। जिसको जीतकर इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आखिरी गेंद तक गए मैच के नतीजे में कई बार उलटफेर देखा गया। लेकिन इस बीच भारतीय पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में कॉमेंटेटर की भूमिका में नजर आने वाले आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। आखिर क्या है पूरा माजरा हम आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं।

Aakash Chopra के तारीफ करते ही आउट हुए सैम करन

India Does Not Take A Single Penny From The Asian Cricket Council

क्रिकेट में अक्सर कमेंटेटर के द्वारा तारीफ करने के बाद खिलाड़ी आउट हो जाते हैं। इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल इंग्लैंड की पारी के 18वें ओवर में सैम करन बल्लेबाजी कर रहे थे और स्टार स्पोर्ट्स के हिन्दी कॉमेंट्री पैनल में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कॉमेंट्री कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच 'कॉमेंटेटर कर्स' यानि अच्छा खेल रहे खिलाड़ियों को कॉमेंटेटर की नजर लगने के विषय के बारे में चर्चा होने लगी।

18 =वें ओवर की आखिरी गेंद डालने से पहले हरभजन सिंह आकाश से पूछते हैं कि ऐसा क्यों होता है कि जब कॉमेंटेटर किसी खिलाड़ी की तारीफ करता है तो वह आउट हो जाता है। जिसके जवाब में चोपड़ा कहते हैं कि हां ऐसा होता है जैसे अब सैम करन अच्छा खेल रहे हैं और हम इनकी तारीफ कर रहे हैं हो सकता है यह आउट हो जाए।

बस आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के मुंह से यह वाक्य निकलते ही सैम करन के फाइन लेग की दिशा में बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन को पार करने के बजाय फील्डर के हाथों में चली गई। जिसके बाद दोनों कॉमेंटेटर ठहाका मार कर हंसने लगे, इस मजेदार घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1588853528000618497?s=20&t=7DqAoPsAL7WR3840IkQhlA

श्रीलंका को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

Liam Livingstone of England celebrates with his team after taking the catch to dismiss Kusal Mendis of Sri Lanka during the ICC Men's T20 World Cup...

इसके साथ ही बात की जाए मुकाबले की तो टी20 विश्वकप 2022 में ग्रुप-1 की टीमें इंग्लैंड और श्रीलंका ने आज यानि 5 नवंबर को सुपर-12 स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला। जिसको जीतने के साथ ही अब जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल में अपने कदम जमा लिए हैं। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां उनके सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने अच्छी शुरुआत दी।

लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका संयुक्त रूप से सिर्फ 141 रन ही बना पाई। जिसे इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने आसानी से शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन अंत में रोमांचक अंदाज में इंग्लैंड को 4 विकेट शेष रहते जीत मिली। इसके साथ इंग्लैंड टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जहां उनका सामना संभवतः भारत के साथ हो सकता है।

Tagged:

T20 World Cup 2022 aakash chopra Sam Curran ENG vs SL ENG vs SL 2022