Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट रौंद दिया. ये आरआर की लगातार चौथी जीत है. जबकि आरसीबी की ये चौथी हार है. राजस्थान की जीत में जोस बटलर और युजवेंद्र चहल का बेहद अहम योगदान रहा.
जोस ने जहां अपने बल्ले से शतक योगदान दिया तो वहीं चहल ने गेंद से बल्लेबाजों को परेशान किया और 2 विकेट लेकर टीम के जीत की नींव रख दी थी. इससे पहले उन्होंने मुंबई के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 4 विकेट लिए थे. ऐसे में स्पिन खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन को देखकर पूर्व भारतीय दिग्गज ने आरसीबी के जले पर नमक छिड़का है.
Yuzvendra Chahal को लेकर दिग्गज ने आरसीबी की आलोचना
- मालूम हो कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal )पहले आरसीबी टीम का हिस्सा थे. लेकिन टीम ने उन्हें आईपीएल 2022 में रिलीज कर दिया.
- उस वक्त चहल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. तब से वह अच्छा खेल रहे हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
- ऐसे में पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आरसीबी की आलोचना की है. उन्होंने खराब रणनीति और निराशाजनक गेंदबाजी के लिए भी टीम की आलोचना की.
"हसरंगा को खरीदने के लिए युजवेंद्र चहल को जाने दिया गया"- आकाश चोपड़ा
- आरसीबी की हार पर नमक छिड़कते हुए आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आईपीएल की शुरुआत से ही गेंदबाजी आरसीबी के लिए एक मुद्दा रही है. लेकिन उन्होंने इसे बदलने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए हैं. आपने हसरंगा को खरीदने के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जाने दिया और फिर उन्हें अनकैप्ड भारतीय स्पिनरों में निवेश करने दिया. ये समझ से परे है. यही कारण है कि गेंदबाजी आरसीबी की सबसे कमजोर कड़ी है.
- लेकिन जाहिर तौर पर इसे सुलझाने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया है. कोहली और तीन विदेशी बल्लेबाजों का उपयोग करना एक ऐसी रणनीति रही है, जो प्रतियोगिता की शुरुआत के बाद से आरसीबी के लिए कभी काम नहीं आई है."
You let go of Chahal to buy Hasranga. And then let go of him to invest in the uncapped Indian spinners.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 6, 2024
It’s a fairly long journey to understand that #RCB’s bowling is a perennial weak-link but the attempt to resolve it is yet to be seen.
As for the batting…Kohli plus 3…
आरसीबी के पास बड़े स्पिनर की कमी
- आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को रिलीज करने के बाद आरसीबी ने वानिन्दु हसरंगा को खरीदा था. लेकिन फिर उन्हें भी रिलीज कर दिया.
- इसके बाद टीम ने युवा खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश की जो असफल रही.
- आरसीबी की लाइनअप में कोई बड़ा नामी स्पिनर न होने के कारण गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है.
टीम की बल्लेबाजी रणनीति भी कमजोर
- बल्लेबाजी में आरसीबी के लिए कोहली शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन विदेशी खिलाड़ी टीम में अब तक बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.
- ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी अभी तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाए हैं.
- आरआर से हार के बाद कोच एंडी फ्लावर ने भी माना कि टीम में इस सीजन आत्मविश्वास और फॉर्म की कमी है.
- गौरतलब हो कि विराट कोहली के 113 रनों की मदद से राजस्थान रॉयल्स को 183 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे आरआर ने 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा से बचने के लिए खिलाड़ी बनाते हैं गर्लफ्रेंड का बहाना, खुद हिटमैन ने किया चौंकाने वाला खुलासा