आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत-पाकिस्तान को जोड़कर प्लेइंग-XI, पड़ोसियों को लगेगी मिर्ची
Published - 25 Feb 2025, 07:26 AM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा चुकी है। एक ओर जहां मेजबान पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। तो दूसरी ओर टीम इंडिया लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत और पाकिस्तान की टीम को मिलाकर एक प्लेइंग-11 को तैयार किया। इस प्लेइंग-11 को देखकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को जोरों से मिर्ची लगी है।
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग-11 में एक भी पाकिस्तानी नहीं
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत और पाकिस्तान टीमों को मिलाकर एक प्लेइंग-11 तैयार की है। उन्होंने ओपनर से लेकर नंबर-11 तक के भारतीय और पाकिस्तान खिलाड़ी की तुलना की। इस तुलना में उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ी के रिकॉर्ड्स और प्रदर्शन देखें, फिर जो भी खिलाड़ी बेहतर रहा, उसे उन्होंने टीम की प्लेइंग-11 में जगह दी है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक -एक खिलाड़ी की तुलना की, लेकिन हास्यास्पद बात ये है कि कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी आकाश चोपड़ा की इस प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना सके।
मौजूदा टीम में भारतीय प्लेइंग-11 में साथ हाल-फिलहाल जुड़े हर्षित राणा को भी पाकिस्तानी खिलाड़ी तुलना में नहीं हरा सके। हालांकि, आकाश चोपड़ा के कहा कि वो बाबर आजम और शाहीन अफरीदी का काफी रेटिंग देते हैं, लेकिन जब उनका कमपैरिजन रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के साथ हो, तो सवाल भी नहीं पूछना चाहिए कि किसे टीम में रखना है, रोहित और शमी टीम में होंगे। आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि रोहित शर्मा बुरी फॉर्म से गुजरने के बाद भी दो मैच से पहले सेंचुरी बना चुके हैं।
वहाब रियाज को मिला जवाब!
भारत और पाकिस्तान के मैच के मददेनजर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वहाब रियाज से भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के कमपैरिजन को लेकर बात की। जिसपर वहाब रियाज ने रोहित और विराट को न चुनते हुए सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चुना था। उन्होंने रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान में रिजवान, विराट कोहली और बाबर आजम में बाबर आजम, हार्दिक पांड्या और फहीम अशरफ में अशरफ, शुभमन गिल और इमाम उल हक में इमाम उल हक, कुलदीप यादव और अब्रार अहमद में अहमद, मोहम्मद शमी और नसीम शाह में नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और हर्षित राणा में शाहीन अफरीदी को चुना था।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की बात करें, तो पाकिस्तान अपने दोनों मैच हारने के बाद सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है, वहीं भारतीय टीम सेमीफाइनल में स्थान बना चुकी है। जिसके बाद से लगातार पाकिस्तान की ओर से तमाम विवादास्पद बातें सामने आईं हैं। बताते चले, पाकिस्तान के खिलाफ मैच को भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में विराट कोहली ने सेंचुरी और श्रेयस अय़्यर ने हाफ सेंचुरी लगाई थीं। वहीं, कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। जबकि पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील के बल्ले से हाफ सेंचुरी निकली थी और शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए थे।
Aakash Chopra की प्लेइंग-11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को ये 3 गलती पड़ेगी भारी, विराट कोहली भी नहीं दिला पाएंगे टीम इंडिया को जीत