‘जडेजा, अश्विन और अक्षर हर मैच में नहीं दिला सकते विकेट…’, पूर्व दिग्गज ने T20 WC के लिए इसे गेंदबाज को बताया अहम

Published - 14 Aug 2022, 12:11 PM

Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना ​​​​है कि युजवेंद्र चहल का 2022 में टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में भारत के लिए खेलना पक्का है। पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस लेग स्पिनर को पिछली प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम के लिए नहीं चुना गया था। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो चहल से ज्यादा राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को तवज्जो दी गई थी। जिसके बाद अब पूर्व खिलाड़ी का कहना है कि चहल को पिछले साल टीम का हिस्सा ना बनाना बिल्कुल गलत था।

Aakash Chopra ने चहल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

अपने यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को स्पिनरों के चयन को लेकर अपनी सलाह दी। चहल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें लगता है कि चहल को पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होना चाहिए था। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

“चहल का नाम पिछले साल की टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। आप सभी के साथ मैं भी हैरान था। ये मेरे लिए चौंकाने वाला था। टीम नॉकआउट राउंड से पहले ही बाहर हो गई है। ऐसे में इस बार वर्ल्ड कप में चहल का खेलना जरूरी है। मालूम हो कि चहल ने पिछले टी20 वर्ल्ड के बाद से टी20 इंटरनेशनल के 13 मैचों में 16 विकेट झटके हैं और उनका औसत 18.6 है। उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड बताता है कि वे टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।”

Aakash Chopra चाहते हैं कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप में खेलते देखना

Kuldeep-Yadav

चहल के अलावा आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) कुलदीप यादव को भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"कुलदीप ने पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ 2 मैच खेले हैं और 3 विकेट लिए हैं। लेकिन आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट झटके। यदि आप विकेट लेने वाले गेंदबाज की तलाश कर रहे हैं, तो आपको विविधताओं वाले गेंदबाज के लिए जाना चाहिए. अगर रवि बिश्नोई और कुलदीप के बीच कोई रेस होती है, तो मैं कुलदीप को मौका देना चाहूंगा।"

Tagged:

team india Yuzvendra Chahal kuldeep yadav Aakash Chopda
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर