World Cup 2023: वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय मजबूत स्कवॉड का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया के सामने समस्या ये है कि इन 15 खिलाड़ियों में से किन 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI का हिस्सा बनाया जाए. इसकी वजह है एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सभी खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन. प्लेइंग XI में अगर चयन की समस्या खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से है तो ये अच्छी समस्या है. लेकिन इसी बीच भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा की है.
इन बल्लेबाजों को प्लेइंग-XI में मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और लोकप्रिय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग XI की घोषणा की है. आकाश ने अपनी टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर केएल राहुल, पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को रखा है. इस टीम में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को जगह नहीं मिली है.
इन ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों को दी अपनी टीम में जगह
आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी चुना है जो 7 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे. इसके बाद अक्षऱ पटेल या फिर आर अश्विन को उन्होंने जगह दी है. दरअसल, इन दोनों में से कोई एक ही विश्व कप टीम में शामिल होगा. इनके अलावा आकाश ने कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह को जगह दी है. मोहम्मद शमी उनकी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.
आकाश चोपड़ा की प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षऱ पटेल/आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के जिगरी दोस्त की अचानक चमकी किस्मत, वर्ल्ड कप 2023 की 15 सदस्यीय टीम में हुई एंट्री
ये भी पढ़ें- चयनकर्ता बनते ही इस 33 साल के दिग्गज गेंदबाज का करियर खा गए अजीत अगरकर, निकाली अपनी वर्षों पुरानी दुश्मनी