IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच 5 मार्च को गुवाहाटी के बारसपारा में खेले गए मैच में राजस्थान को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. हार के साथ ही राजस्थान का टीम मैनेजमेंट सवालों के घेरे में आ गया है और क्रिकेट विशेषज्ञों से लेकर आम फैन भी राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और मैनेजमेंट से एक ऐसे फैसले के बारे में पूछ रहे हैं जिसका खामियाजा राजस्थान को हार के रुप में उठाना पड़ा. मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं. पहले बताते हैं मामला क्या है?
अश्विन के ओपनिंग करने वाले फैसले पर भड़के आकाश चोपड़ा
राजस्थान को पंजाब ने जीतने के लिए 198 रन का लक्ष्य दिया था. राजस्थान की पारी जब शुरु हुई और दोनों ओपनर फिल्ड पर आए तो फिल्ड में मौजूद दर्शकों के साथ टीवी से चिपके करोड़ों दर्शक चौंक गए. दरअसल, राजस्थान ने नियमित ओपनर जोस बटलर की रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भेज दिया. शायद ये फैसला तब सही होता अगर अश्विन कुछ रन बना देते लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे 4 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद तो राजस्थान को इस फैसले के लिए जमकर आलोचना झेलनी पड़ रही है.
आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?
इस मुद्दे पर मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी अपनी राय दी है. अपने यूट्युब चैनल पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, 'अश्विन (Ravichandran Ashwin) को ओपनिंग करने के लिए क्यों भेजा गया, अगर जोस बटलर को चोट लगी थी तो फिर वे पैड पहनकर क्यों बैठे थे. अगर किसी दूसरे को ओपनिंग भेजना ही था तो देवदत्त पड्डिकल या फिर ध्रुव जुरेल को क्यों नहीं भेजा गया. ये हैरानी भरा और गलत फैसला था.'
सैमसन ने दी थी सफाई
अश्विन (Ravichandran Ashwin) को ओपनर के रुप में प्रमोट करने वाले फैसले पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने सफाई देते हुए कहा था कि, 'जोस बटलर को कैच लेते समय चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें ओपनिंग नहीं भेजा जा सका.' लेकिन यहां आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की बात भी सही लगती है कि अगर बटलर ओपनिंग नहीं कर सकते थे तो फिर पैड और दस्ताने पहनकर क्यों बैठे थे और फर्स्ट डाउन वे आए भी. बटलर की जगह किसी ओपनिंग के लिए खुद संजू या फिर पड्डिकल आ सकते थे जिन्हें ओपनिंग का अनुभव है. शायद ये बल्लेबाज राजस्थान को बेहतर शुरुआत दिला पाते.
ये भी पढे़ं- 6,6,4,4,4…, 10 मिनट में 200 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई, PBKS को रूलाने वाला यह बल्लेबाज धोनी की करता है पूजा