Aakash Chopra: पाकिस्तान के खिलाफ़ रविवार यानि 4 सितम्बर को एशिया कप 2022 में भारतीय टीम को एक करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच में भारत की शुरुआत काफी तेज़ रही साथ ही कोहली एक बार फिर से अपनी फॉर्म में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे लेकिन मैच का परिणाम हार ही मिला. ऐसे में भारतीय सलामी जोड़ी पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopda) ने एक बड़ा बयान देते हुए उन्हें अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से सीख लेने की बात की है.
जहां से मिले वही से सीखे- Aakash Chopra
पाकिस्तान के खिलाफ़ भारत के सलामी बल्लेबाजों ने तेज़ शुरुआत की थी. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत करते हुए 5.1 ओवर में ही 54 रन जोड़ लिए थे. पॉवरप्ले में यह भारत के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में एक है लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ इस शुरुआत को बरकरार रखने में नाकामयाब रहे और अपना विकेट गवां बैठे.
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के अनुसार "सीख चाहे कहीं से भी मिले, ले लेनी चाहिए। रहमानुल्लाह गुरबाज इस समय गजब की फॉर्म में चल रहे है, वहीं बड़े शॉट्स लगाने के साथ लंबी पारियां भी खेल रहे हैं." बता दें, रहमानुल्लाह गुरबाज ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2022 सुपर 4 के पहले मुकाबले में 45 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े थे.
स्मार्ट बैटिंग करने की जरूरत
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा और केएल राहुल (KL Rahul) की लम्बी पारियाँ ना खेल पाने पर बात करते हुए कहा की वो बड़े शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए इसी के साथ उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज से कुछ सीख लेने की बात बोली. उन्होंने कहा,
"रोहित शर्मा (Rohit Shamra) ने पहले ही ओवर में कदमों का इस्तेमाल किया, राहुल ने भी शानदार शॉर्ट लगाए. भारत की ऐसी शुरुआत देख पाकिस्तान को भी एक बार के लिए अहसास हुआ होगा कि गुरु आज तो फंस गए, 200 से अधिक चेज करना होगा. मगर दोनों खिलाड़ी 28-28 रन बनाकर आउट हो गए."
"दोनों ही खिलाड़ी बड़े शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए. मैं थोड़ा लालची हूं, सीख किसी से भी मिले ले लेनी चाहिए. मैं रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी मारा मगर उन्होंने 45 गेंदें भी खेली. अगर आप भी इतनी गेंदें खेलेंगे तो बड़ा स्कोर कर सकते हैं. इसके लिए समार्ट बैटिंग करने की जरूरत है."
IND vs PAK: रोमांचक अंदाज में पाकिस्तान ने मारी बाजी
अंत में बात की जाए मैच की तो भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक बार फिर कांटे की टक्कर देखने को मिली, मुकाबले का नतीजा आखिरी ओवर में जाकर स्पष्ट हो पाया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबले की शुरुआत से पहले बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था.
विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 181 रन बनाए. जिसके जवाब में मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की ओर से 71 रन बनाए और उनका साथ निभाते हुए मोहम्मद नवाज ने 40 रनों का यहां योगदान दिया. जिसके चलते पाकिस्तान (IND vs PAK) ने 5 विकेट शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया