नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) बुरी तरह नाकाम रहे. पहली पारी में वार्नर को 1 के स्कोर मोहम्मद शामी ने बोल्ड मारा तो दूसरी पारी में वे 10 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए. ये पहला मौका नहीं है जब एशियाई पिचों पर वार्नर (David Warner) संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. पहले भी वार्नर को उपमहाद्विप में संघर्ष करते हुए देखा गया है. 8 टेस्ट मैचों में उनका औसत 24 के आसपास है. हालांकि मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने वार्नर को एक सलाह दी है जिसे मानकर वार्नर आगामी टेस्ट मैचों में बेहतर कर सकते हैं.
आकाश चोपड़ा की सलाह
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि, "भारतीय पिचों पर वार्नर को आगे भी संघर्ष करना पड़ेगा खासकर अश्विन के खिलाफ. क्योंकि अश्विन को वार्नर ने अपने दिमाग में बैठाया हुआ है और उनका सामना करते हुए वे ज्यादा डिफेंसिव हो जाते हैं. अश्विन के खिलाफ सफलता के लिए वार्नर को डिफेंसिव की जगह अटैकिंग होना होगा तभी वे सफल हो सकते हैं." चोपड़ा ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को मुहतोड़ जवाब ही वार्नर को संघर्ष से बाहर निकाल सकता है.
अगले मैच से हो सकते हैं बाहर
भारत से पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि उन्होंने नागपुर में बेस्ट प्लेइंग XI उतारी थी. हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से डेविड वार्नर (David Warner) का पत्ता कट सकता है.
पोंटिंग ने दी थी बाहर करने की सलाह
डेविड वार्नर (David Warner) की असफलता और एशियाई पिचों पर उनकी लगातार नाकामी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ICC रिव्यू में उन्हें टीम से बाहर करने की सलाह दी थी. पोंटिंग ने कहा था कि, अगर इन फॉर्म ट्रेविस हेड को बाएं हाथ का बल्लेबाज होने और एशियाई पिचों पर साधारण प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर किया जा सकता है तो फिर डेविड वार्नर को क्यों नहीं टीम से बाहर किया जा सकता है.