IPL 2023 में हुई फिक्सिंग! आकाश चोपड़ा ने अफ़ग़ानी खिलाड़ी पर लगाए बेईमानी के आरोप, वायरल VIDEO से हुआ खुलासा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IPL 2023 में हुई फिक्सिंग! Aakash Chopra ने अफ़ग़ानी खिलाड़ी पर लगाए बेईमानी के आरोप

इंडियन प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैजराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने हेदराबाद के गेंदबाजी क्रम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए।

लेकिन, इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज  फजलहक फारूख पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाते हुए कैमरा में सुनाई दिए। जिसका अंदाजा आप खुद वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Aakash Chopra ने लगाए फारूखी पर मैच फिक्सिंग के आरोप

publive-image

दरअसल, पारी का 16 ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान हैदराबाद के स्पिनर गेंदबाज आदिल राशिद के हाथो में थी। तभी स्ट्राइक एंड पर खड़े संजू सैमसन ने मिड ऑफ की तरफ एक शॉट खेला। जो कि शॉर्ट मिड ऑन पर खड़े अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूखी के हाथों में जा लगी। हालांकि, वह इस गेंद को पकड़ने में नाकाम साबित हुए और हाथ से कैच छिटका दिया।

इसी बीच कोमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) कॉमेंट्री के दौरान कहते हुए सुनाई पड़ कि, "यह कैच छूट गया या जानबूझकर छोड़ दिया गया।" आकाश की इस बात ने खेल जगत में एक बार फिर से खलबली मचा कर रख दी। वहीं एक बार फिर से आईपीएल में फिक्सिंग का मुद्दा छेड़ कर रख दिया है।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1642498264514834432

राजस्थान ने जड़ा सीजन-16 का पहला 200 पार का स्कोर

publive-image

सनराइजर्स हैदराबाद के टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। जो कि काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के दोनों सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने विस्खोटक शुरूआत दिलाई। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने अना अर्धशतक भी पूरा किया।

वहीं कप्तान संजू सैमसन ने भी मुकाबले में ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल करियर का 18 अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद रही कसर कैरेबियाई देश के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हैटमायरन ने पूरी कर दी। 137 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदो में 22 करनों की आतिशी पारी खेली। राजस्थआन ने 5 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ेंउमरान की रफ्तार का हाहाकार, 150 KMPH की गेंद ने पड्डीकल के उड़ाये होश, 5 फुट तक हवा में उड़ी गिल्लियां, वायरल हुआ VIDEO

aakash chopra fazalhaq farooqi SRH vs RR IPL 2023