टी-20 वर्ल्डकप के समाप्त होते ही भारत के तत्कालीन कोच रवि शास्त्री और उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का हेड कोच बनाने की चर्चा काफी समय से चल रही है और लम्बें समय तक इस भूमिका के लिए इंकार करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने आख़िरकार इस पद के लिए आवेदन कर दिया है. द्रविड़ (Rahul Dravid) को कोच बनाए जाने के खबर कई सारे दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब इसमें एक और नया नाम भारतीय पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का नाम भी जुड़ गया है.
राहुल द्रविड़ अगले पांच या दस साल का ब्लूप्रिंट तैयार करके आएंगे : आकाश चोपड़ा
भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कमंटेटर आकाश चोपड़ा(Aakash Chopra) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का अगला कोच बनाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल के हवाले से कहा है कि, भारतीय टीम पहले से ही कामयाबी हासिल कर रही है और द्रविड़ (Rahul Dravid) केवल भविष्य को ही ध्यान में रखते हुए टीम को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि,
राहुल द्रविड़ क्या कर सकते हैं? मुझे लगता है कि वह एक प्रक्रिया लाएंगे. देखिए, भारतीय टीम पहले से ही काफी सफल है, ऐसा नहीं है कि वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं. आप ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा रहे हैं, आपके पास इंग्लैंड में इंग्लैंड को हराने की क्षमता है, आप विश्व चैंपियन बनने में सक्षम हैं, आप पिछले पांच वर्षों से टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर हैं. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ, मैं अगले पांच वर्षों के लिए एक योजना देखता हूं. वह शॉर्ट टर्म विजन के साथ नहीं आने वाले, वह भारतीय क्रिकेट के लिए अगले पांच या दस साल का ब्लूप्रिंट तैयार करके आएंगे.
Rahul Dravid और रोहित शर्मा की जोड़ी दिलचस्प होने वाली है: आकाश चोपड़ा
टी-20 वर्ल्डकप के समाप्त होते ही विराट कोहली (Virat Kohli) खेल के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ देंगे. जिसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया है. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि, विराट 50 ओवर के क्रिकेट में भी कप्तानी छोड़ देंगे. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है. इसके बारे में आकाश (Aakash Chopra) ने कहा,
हमे 'आर' और 'आर' की एक जोड़ी देखने को मिल सकती है - राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और रोहित शर्मा - यह सफेद गेंद के प्रारूप के लिए होगा और टेस्ट प्रारूप के लिए विराट कोहली के साथ राहुल द्रविड़. यह बहुत दिलचस्प होने वाला है.
श्रीलंका दौरे पर टीम के कोच रह चुके है द्रविड़
राहुल द्रविड़ लंबे समय से भारतीय टीम के कोच पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार रहे हैं. इस बीच, द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत ए और अंडर-19 टीमों के साथ अच्छा काम किया. 2016 के जूनियर विश्व कप में, भारत उपविजेता रहा, जबकि उन्होंने दो साल बाद 2018 में ट्रॉफी जीती. अभी हाल में ही हुई श्रीलंका के साथ लिमिटेड ओवर की सीरीज में भी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय टीम के कोच के रूप में दौरे पर गए थे.