Aakash Chopra चाहते हैं IPL के 140 मैच करवाना, Ravi Shastri ने भी इस बात के लिए भरी हांमी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravi Shastri And Aakash Chopra On IPL Future

IPL हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है। आईपीएल (IPL) चल रहे हो या नहीं इसको लेकर क्रिकेट दिग्गज आए दिन कोई न कोई बयान देते ही रहते हैं। वहीं हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी आईपीएल के फ्यूचर को लेकर बात की है। इसी दौराब आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया कि आईपीएल अगर 140 मैचों का टूर्नामेंट बनता है, तो ऐसे में इसे दो चरण में कराया जा सकता है। जिसपर शास्त्री ने भी हामी भरी।

IPL के फ्यूचर को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया ये सुझाव

publive-image

आकाश चोपड़ा को लगता है आने वाले सालों में आईपीएल साल में दो बार भी हो सकता है। उनकी इस बात पर रवि शास्त्री ने भी हामी भरी। आईपीएल के फ्यूचर पर बात करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा,

"मुझे लगता है कि फ्यूचर में हर कैलेंडर ईयर में आईपीएल के दो चरण हो सकते हैं। और यह भी ज्यादा दूर की बात नहीं है। आगे यह हो सकता है। 140 मैचों को 70-70 में बांट दिया जाए, दो चरण में। आप कुछ नहीं कह सकते। आप सोच सकते हो कि यह बहुत ज्यादा है लेकिन भारत में कुछ भी ओवरडोज नहीं है।"

इसके खत्म होने पर उन्हें निराशा भी हो रही है: Aakash Chopra

Aakash Chopra on zing bells rule

आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा कि आईपीएल के खत्म होने से लोगों को बहुत निराशा हो रही है जिस वजह से उनका मानना है कि आईपीएल को दो चरण में करवाना चाहिए। आकाश ने कहा,

"मैं बायो-बबल के बाहर लोगों को देख चुका हूं, कोविड-19 से बाहर आने के बाद पिछले कुछ महीनों में लोगों ने किस तरह इसकी समीक्षा की है और वे इसके हर पल का लुत्फ उठा रहे हैं और इसके खत्म होने पर उन्हें निराशा भी हो रही है।"

ऐसा रहा IPL 2022

How do teams earn in IPL tournaments

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेलने के लिए 10 टीमें मैदान पर उतरी थी। आईपीएल की नई नवेली टीमें भले ही फैंस का दिल जीत गई हो, लेकिन ज्यादा टीमें होने के कारण टूर्नामेंट में मैचों की संख्या भी ज्यादा हो गई थी।

जिस वजह से करीब चालीस दिन तक चलने वाला टूर्नामेंट पचास-साठ दिनों तक खेल गया। जिस वजह से लोगों ने इसे देखना भी कम कर दिया था। हालांकि कुछ मुकाबलों इस सीजन के बहुत ही ज्यादा देखे गए। पर कुछ ऐसे भी रहे जिन्हे ज्यादा लोगों ने नहीं देखा। आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया।

Ravi Shastri aakash chopra IPL 2022