आकाश चोपड़ा ने चुनी मुंबई इंडियन्स की ऑल टाइम XI, इन्हें बनाया कप्तान

Published - 21 May 2020, 09:22 AM

खिलाड़ी

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और एक प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियन्स टीम की ऑल टाइम एकादश का ऐलान किया. मुंबई की सर्वश्रेष्ठ ग्यारह चुनते हुए आकाश ने उन खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया, जिनका योगदान मुंबई इंडियन्स सफलता में बहुत अधिक देखने को मिला.

ये है आकाश के सलामी बल्लेबाज

आकाश चोपड़ा ने बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में महान सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या के नाम का चयन किया. मुंबई के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के लिए 78 मैचों में 119.80 के स्ट्राइक रेट के साथ 2234 रन बनाये. तो जयसूर्या के बल्ले से 30 पारियों में 144.36 के उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 768 रन आये.

सनथ जयसूर्या मुंबई इंडियन्स के इतिहास में शतकीय पारी खेलने वाले सबसे पहले खिलाड़ी है और सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियन्स को काफी सफलता दिलाई. सचिन की अगुवाई में ही टीम ने सबसे पहले आईपीएल फाइनल में स्थान बनाया था.

दिग्गजों से सजा मध्यक्रम

भारत के लिए 10 टेस्ट खेलने वाले आकाश चोपड़ा ने मध्यक्रम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मौका दिया. आकाश ने रोहित शर्मा, अंबाती रायडू और नंबर पांच के लिए ऑल राउंडर किरोन पोलार्ड के नाम का चयन किया. रोहित शर्मा मुंबई के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक रहे है और उन्होंने टीम के लिए 143 आईपीएल मैचों में 3728 रन बनाये. मुंबई ने हिटमैन की अगुवाई में ही चार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

वहीं अंबाती रायडू का भी मुंबई इंडियन्स के लिए एक बड़ा नाम रहा. रायडू ने मुंबई के लिए 114 मुकाबलों में 2416 रन बनाये. बात अहर किरोन पोलार्ड की करे, तो पोलार्ड साल 2010 से लगातार मुंबई के साथ जुड़े हुए है और अभी तक खेले 148 मैचों में 2755 रन और 56 विकेट अपने नाम किये.

आकाश चोपड़ा ने पोलार्ड के साथ साथ पंड्या बंधू को भी टीम में बतौर हरफनमौला खिलाड़ी टीम में जगह दी. हार्दिक पंड्या ने मुंबई के लिए 66 मैचों में 1068 रन बनाने के साथ 42 खिलाड़ियों का शिकार किया, जबकि कृणाल पंड्या 55 मैचों में 891 रन बनाने के साथ 40 विकेट लेने में सफल रहे.

गेंदबाजी में झलकता अनुभव

आकाश चोपड़ा ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और जहीर खान को शामिल किया. हरभजन सिंह मुंबई के लिए 2013 और 2017 के आईपीएल जीते और 136 मैचों में 127 विकेट मुंबई के लिए लेने में सफल हुए.

वहीं जसप्रीत बुमराह आज के समय में मुंबई के सबसे बड़े खिलाड़ी माने जाते है. बुमराह ने आईपीएल में 77 मैचों में 82 विकेट अपने नाम किये. वहीं लसिथ मलिंगा टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक 170 विकेट ले चुके है.

टीम इंडिया के पूर्व स्पीड स्टार जहीर खान का भी मुंबई इंडियन्स की सफलता में एक बड़ा हाथ रहा और वह टीम फ्रेंचाइजी के लिए 26 मुकाबलों में 26 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में कामयाब रहे.

आकाश चोपड़ा की ऑल टाइम मुंबई इंडियन्स एकादश


image by : instagram

सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायडू (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह.

Tagged:

आकाश चोपड़ा मुंबई इंडियन्स