आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में कुछ खिलाड़ियों को शामिल किया है. हॉल ऑफ फेम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक खेलते हुए बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं.
क्रिकेट की सर्वोच्च नियामक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट की दुनिया में 'द वॉल' नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को सम्मानित किया है। आईसीसी ने उन्हें 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया है।
राहुल द्रविड़ आईसीसी के 'हॉल ऑफ़ फेम' में शामिल होने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर हैं। आईसीसी ने द्रविड़ के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (1995-2012) और इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर टेलर (1998-2011) को भी 'हॉल ऑफ फेम' में जगह दी गई।
राहुल को मिले इस सम्मान के बाद उनको बधाई देने वालो का ताँता लग गया है. इंडिया के खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी उन्हें ट्विटर के जरिये बधाई दी और उन्हें देश का गौरव बताया.
राहुल द्रविड़ इसमें शामिल होने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बने
द्रविड़ का डिफेंस इतना मजबूत था कि उन्हें 'द वॉल' के नाम से दुनिया भर में पहचान मिली। आईसीसी ने आयरलैंड के डबलिन में आयोजित एक समारोह में राहुल द्रविड़ के नाम की घोषणा की। हालांकि, इंडिया-ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ काम के चलते इस समारोह में शामिल नहीं हो पाए।
हालांकि, राहुल द्रविड़ ने एक वीडियो मेसेज जारी कर इस विशिष्ट सम्मान के लिए आईसीसी के प्रति अपना आभार प्रकट किया। द्रविड़ ने कहा कि मैं इस सम्मान को पाकर बेहद खुश हूं और ये हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगा।
सम्मान के लिए द्रविड़ ने किया सबका शुक्रिया
उन्होंने कहा, 'हॉल ऑफ फेम में शामिल होना मेरे लिए बड़े सम्मान और गर्व की बात है। इसके लिए मैं आईसीसी का शुक्रिया अदा करता हूं।
क्रिकेटर बनने की यात्रा के दौरान एक युवा खिलाड़ी के रूप में जिन लोगों को खेलते हुए देखकर मैं बड़ा हुआ, जिन्हें मैंने अपना आदर्श माना, अब उनके साथ खुद का नाम शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
मैं उन सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करना चाहूंगा, जिनकी वजह से मैं इस खेल में अपना करियर बना सका.इससे पहले यह सम्मान कपिल देव, सुनील गवास्कर आदि को मिल चूका है.