गौतम गंभीर के रडार पर आया युवा खिलाड़ी, विराट के सपोर्ट में बोल अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

Published - 01 Sep 2025, 08:11 PM | Updated - 01 Sep 2025, 08:13 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का नया मिशन एशिया कप 2025 तैयार हो चुका है। 4 सितंबर को टीम इंडिया दुबई के लिए उड़ान भर सकती है, और 5 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर उतर सकती है।

एशिया कप में भारत का पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मगर उससे पहले ही एक युवा खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की रडार पर आ गया है।

खिलाड़ी ने पूर्व कप्तान विराट कोहली की सपोर्ट में बोलते हुए खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। इस खिलाड़ी ने कोहली को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो कि कोच गंभीर (Gautam Gambhir) को शायद ही कभी पसंद आए।

विराट की सपोर्ट में बोला खिलाड़ी

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट रिटायरमेंट पर चौंकाने वाला बयान दिया है। कोहली-रोहित ने मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

जहां सात मई को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर रोहित ने टेस्ट संन्यास को लेकर पोस्ट किया, तो 12 मई की सुबह कोहली ने भी टेस्ट रिटायरमेंट लेकर अपने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया।

उम्मीद थी कि यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैैंड के साथ खेली जाने वाली एंडरसन-तेंदुलकर 2025 के बाद क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन रोहित-विराट ने उससे पहले ही संन्यास का बम फोड़कर सभी को चौंका दिया।

रवि बिश्नोई ने दिया चौंकाने वाला बयान

भारतीय टी20 टीम के स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने गेम चेंजर्स पॉडकास्ट के दौरान एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनने के बाद न सिर्फ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मिर्ची लग सकती है, बल्कि बीसीसीआई पर भी कई तरह के सवाल उठ सकते हैं। रोहित-विराट के साथ लंबे समय तक ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले रवि बिश्नोई ने कहा कि

‘’इन दोनों खिलाड़ियों का संन्यास लेना काफी शॉकिंग फैसला था, क्योंकि आप उनको मैदान से रिटायरमेंट लेता हुआ देखना चाहते हैं। वह दोनों महान खिलाड़ी हैं, और अगर वह मैदान से इस खेल को अलविदा कहते तो अच्छा लगता। रोहित-विराट ने भारतीय टीम के लिए काफी कुछ किया है, और मेरी नजरों में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता, और ना ही कोई इन दोनों के आस-पास है।’’

रोहित-विराट के वनडे करियर को लेकर दिया बयान

रोहित भारतीय टीम में साल 2007 से खेल रहे हैं, तो विराट कोहली को 2008 में पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया था। हालांकि, रोहित-विराट ने टी20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, जबकि वह आगे वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखने वाले हैं। रोहित-विराट के वनडे करियर को लेकर रवि बिश्नोई ने पॉडकास्ट में कहा कि

‘’उम्मीद है कि वह एकदिवसीय प्रारूप में उन्हें मैदान से बाहर जाने का सम्मान मिले, जिसके वह असली हकदार हैं। आप चाहते हैं कि उन्हें अच्छा फेयरवेल मिले, हो सकता है कि वनडे क्रिकेट में ऐसा हो।

वह तब जाएं, जब वह जाना चाहते हैं, क्योंकि उनको नहीं कह सकता है कि उनको कब रिटायर होना चाहिए। उनका टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना काफी चौंकाने वाला फैसला था, और अब नहीं पता की उन दोनों की जगह टीम इंडिया में कौन लेगा।’’

Gautam Gambhir और BCCI पर उठे थे सवाल

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर कई तरह के सवाल उठे थे। रोहित-विराट को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और बीसीसीआई के कई आला अधिकारी इन दोनों दिग्गज को इंग्लैंड भेजने के पक्ष में नहीं थे। जबकि इन खबरों के बाहर आने के बाद ही पहले तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा और पांच दिन बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है।

एशिया कप खेलने गए हैं ये 9 खिलाड़ी, लेकिन वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में कोच गंभीर ने इन्हें लेने से कर दिया मना

एशिया कप 2025 में नहीं मिली बिश्नोई को जगह

रोहित-विराट के संन्यास पर चौंकाने वाला बयान देने वाले स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को एशिया कप 2025 के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। 24 साल के इस युवा लेग स्पिनर का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए टी20 प्रारूप में काफी शानदार रहा था।

अब तक बिश्नोई ने टीम इंडिया के लिए अब तक 42 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 19.37 की शानदार औसत के साथ 61 विकेट लिए हैं। जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 7.35 रन प्रति ओवर है। बिश्नोई का इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट है, जो कि उन्होंने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था।

इसके अलावा वह विश्व के नंबर एक टी20 गेंदबाज भी बन चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें एशिया कप 2025 के लिए गंभीर (Gautam Gambhir) और अगरकर ने नहीं चुना है।

कोच गंभीर की बढ़ी टेंशन, टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी हुए एक साथ चोटिल, 4-5 के रिप्लेसमेंट का ऐलान

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

रवि बिश्नोई ने उनके टेस्ट रिटायरमेंट को "चौंकाने वाला" बताया, और कहा कि वह उन्हें मैदान से सम्मानजनक विदाई लेते हुए देखना चाहते थे और उम्मीद है कि उन्हें वनडे फॉर्मेट में ऐसा मौका मिलेगा।

भारतीय टीम के तत्कालीन टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई को सफेद जर्सी से संन्यास का ऐलान कर दिया था। रोहित आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेलते नजर आए थे। जहां उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले थे, और बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया था।

विराट कोहली ने सिर्फ टी20 और टेस्ट प्रारूप से संन्यास लिया है। जबकि वह आगे वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।