जवान खिलाड़ी कप्तान, बुढ़ा प्लेयर उपकप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान फाइनल
Published - 07 Dec 2025, 04:38 PM | Updated - 07 Dec 2025, 04:39 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी हैं और भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2 -1 से अपने नाम किया। अब इन दोनों टीमों के बीच पाँच मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी और जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी।
इसी बीच जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहाँ तीन वनडे मैचों की एक अहम सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है, जिसमें एक युवा खिलाड़ी को कप्तान और एक अनुभवी खिलाड़ी को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइए जानते हैं किसे मिली हैं ये महत्वपूर्ण भूमिकाएँ।
इस जवान खिलाड़ी को मिली Team India की कप्तानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपे जाने की प्रबल संभावना है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन उस श्रृंखला में भारत को 2–1 से हार झेलनी पड़ी थी।
कोलकाता टेस्ट के दौरान लगी गर्दन की चोट की वजह से वे न सिर्फ शेष टेस्ट मैचों से बाहर रहे, बल्कि वर्तमान वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए।
अब उनकी चोट में तेजी से सुधार हो रहा है, और माना जा रहा है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान टीम में लौट सकते हैं। शुभमन गिल वर्तमान में भारत (Team India) के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं, और टीम प्रबंधन उन्हें भविष्य के स्थायी नेता के रूप में तैयार कर रहा है।
इस बूढ़े खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की उपकप्तानी
इस सीरीज में 33 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियमित उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए टीम प्रबंधन ने यह भूमिका राहुल को देने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में अय्यर कैच लेते समय घायल हो गए थे, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें लंबे समय तक आराम की सलाह दी। इसी वजह से आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में केएल राहुल उपकप्तान के रूप में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी संभाली और भारत को 2–1 से सीरीज जीत दिलाई।
जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
जनवरी 2026 में टीम इंडिया (Team India) घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 11 जनवरी को होने वाले पहले वनडे से होगी, जिसमें दोनों टीमें दोपहर 1:30 बजे आमने-सामने होंगी।
श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 18 जनवरी को उसी समय आयोजित होगा। नई साल की शुरुआत होने के कारण यह वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
भारत और न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज का कार्यक्रम
| मैच | तारीख | स्थान | समय (लोकल) |
|---|---|---|---|
| पहला वनडे | 11 जनवरी 2026 (रविवार) | वडोदरा | 1:30 PM |
| दूसरा वनडे | 14 जनवरी 2026 (बुधवार) | राजकोट | 1:30 PM |
| तीसरा वनडे | 18 जनवरी 2026 (रविवार) | इंदौर | 1:30 PM |
ये भी पढ़े : दिसंबर में श्रीलंका के साथ भी टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय दल आया सामने, रिंकू-जायसवाल की वापसी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।