6,6,6,6,6,6,6,6.... नेपाल प्रीमियर लीग में अजूबा, जो गेंदबाज 10-11वें नंबर में करता बल्लेबाजी, उसने 44 गेंदों पर ठोके 114 रन
Published - 23 Nov 2025, 11:07 AM | Updated - 23 Nov 2025, 11:15 AM
Table of Contents
नेपाल में इस वक्त खेली जा रही नेपाल प्रीमियर लीग (Nepal Premier League) में बड़े-बड़े खिलाड़ी शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस लीग में एक ऐसी पारी देखने मिली है जिसने सभी दर्शकों को हैरान कर दिया है। 10वें और 11वें नंबर पर खेलने वाले एक गेंदबाज ने इस मुकाबले में शतक जड़ दिया है।
आखिर इस बल्लेबाज ने कब और किस टीम के खिलाफ नेपाल प्रीमियर लीग (Nepal Premier League) में यह कारनामा किया है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
दसवे नंबर पर खेलने वाले गेंदबाज ने Nepal Premier League में जड़ा शतक
नेपाल प्रीमियर लीग (Nepal Premier League) में लुंबिनी लायंस और कर्णाली याक्स की टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में स्कॉटलैंड के गेंदबाज मार्क वाट ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 41 गेंद में शतक जड़ दिया है। मार्क वाट स्कॉटलैंड की टीम के खिलाड़ी हैं और खास तौर पर अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मुकाबले में उन्हें ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है।
दूसरे मैच में ही कर दिया कमाल
नेपाल प्रीमियर लीग (Nepal Premier League) के इस मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाड़ी मार्क वाट अपना दूसरा ही मुकाबला खेल रहे थे। इससे पहले खेले गए मुकाबले में वह बल्लेबाजी में सिर्फ 16 रन ही बना सके थे, लेकिन इस बार उन्होंने लुंबिनी लायंस के गेंदबाजों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा और सिर्फ 44 गेंद में नाबाद 114 रनों की पारी खेली जिसमें 12 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। मैदान के चारों ओर इस मुकाबले में उन्होंने शॉर्ट खेले।
T20 करियर में कुछ खास नहीं है बल्लेबाजी रिकॉर्ड
स्कॉटलैंड के इस गेंदबाज की बात की जाए तो नेपाल प्रीमियर लीग (Nepal Premier League) में शतक लगाने से पहले अगर अंतरराष्ट्रीय T20 में उनके बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात की जाए तो वह T20 में आम तौर पर नंबर 7 से 11 के बीच बल्लेबाजी करते हैं।
हाल ही में खेली गई त्रिकोणी सीरीज में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला था, लेकिन वह चार मैचों में कुल मिलाकर 21 रन ही बना सके थे। उन्होंने अब तक 52 T20 पारियां खेली हैं, दौरान उन्होंने कभी भी 31 रन से ज्यादा के स्कोर नहीं बनाया है लेकिन यहां पर उन्होंने शतक जड़ दिया है।
नेपाल प्रीमियर लीग (Nepal Premier League) से पहले मार्क वाट कनाडा सुपर 60 खेल रहे थे, जहां चार मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन शनिवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपना दबदबा दिखाते हुए सिर्फ 29 गेंद में पहले अर्धशतक जड़ा और उसके बाद शानदार शतक जड़ दिया।
मैच के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में भी कहा कि यह बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा है, समझ नहीं आता क्या कहूं, कुछ कैच ड्रॉप हुए लेकिन मैं कोशिश में था कि ज्यादा से ज्यादा गेंदे बाउंड्री के बाहर भेजूं। इस तरह की पारी खेलकर अच्छा लगा।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका ODI सीरीज से पहले संजू सैमसन की चमकी किस्मत, बने टीम के कप्तान, ये खिलाड़ी उपकप्तान
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।