टीम इंडिया में सरफराज खान की वापसी के लिए हजारों किलोमीटर दूर से उठी आवाज, इस दिग्गज ने अगरकर-गंभीर से लगाई गुहार
Published - 08 Sep 2025, 12:25 PM | Updated - 24 Oct 2025, 07:05 PM
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भारत के उभरते प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. जिसकी वजह से उन्हें साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी भी की.
लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई खास नहीं कर सके. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. मगर, सरफराज को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है. वहीं अब भारत से हजारो किलोमीटर दूर बैठे एक दिग्गज खिलाड़ी ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की गुहार लगाई है.
''Sarfaraz Khan को टेस्ट टीम में मिलना चाहिए मौका''
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को आखिरी बार साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलते हुए देखा गया था. उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया. मगर, प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल सका. वहीं जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की सीरीज में नजरअंदाज किया गया.
वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) का मानना है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को खासकर टेस्ट में तो शामिल किया जाना चाहिए. शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में क्रिस गेल ने बातचीत के दौरान कहा कि,
"उसे टेस्ट टीम में होना चाहिए. कम से कम टेस्ट टीम में तो होना ही चाहिए, पता है. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर शतक लगाया, लेकिन टीम में नहीं हैं. मैंने कुछ दिन पहले एक पोस्ट देखी थी. उसका वज़न कम हो गया है. उसके वज़न में कोई कमी नहीं थी. वह बिलकुल ठीक है. वह अभी भी रन बना रहा था."
क्रिस गेल ने आगे कहा
''उस आदमी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरे शतक लगाए हैं. इसलिए अगर वे उसके खिलाफ इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह दुखद है. उन्हें उसके खिलाफ इसका इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए. उस युवा खिलाड़ी को 100% टीम का हिस्सा होना चाहिए था. मेरा मतलब है, भारत में बहुत प्रतिभा है, यार, लेकिन उसे मौका तो दो.''
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए नहीं हुआ सिलेक्शन
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच ल16 सितंबर से लखनऊ में 2 टेस्ट मैचों की अनऑफिशियली सीरीज शुरु होने जा रही है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया. श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी गई हैं. जिसमें मोहम्मद सिराज और केएल राहुल को दूसरे मैच के लिए स्क्वाड शामिल किया गया है.
मगर चयनकर्ताओं ने सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को नजर अंदाज किया है जो इन दिनों शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. जिन्होंने मई में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली. बता दें कि सरफराज का घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. सरफराज ने प्रथम श्रेणी ने 55 मैचों में 65.98 की औसत से 4685 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक शामिल हैं.
बता दें कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 11 पारियों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले. इस दौरान सरफराज ने सर्वाधिक 150 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलियाए के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए टीम
इंडिया-ए टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यू ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरैल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर
ऑथर के बारे में
स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर