आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लागू कर, मानो टेस्ट क्रिकेट को एक नया जीवन प्रदान कर दिया है, इस समय दुनिया भर के क्रिकेट में कई सीरीज खेली जा रही है, जिसमे से एक है एशेज सीरीज. वैसे तो हर मैच में जिस प्रकार से से विकेट होता है ठीक उसी प्रकार से विकेट के उपर बेल्स होने भी जरुरी है, लेकिन एशेज में एक मैच ऐसा भी है जो बिना बेल्स के खेला गया है, इस मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए यह आर्टिकल.
एशेज सीरीज के इस मैच में हुआ यह कारनामा
एशेज सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है, इस मैच के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब पता चला कि ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज विकेट पर बिना बेल्स के खेल रहे हैं.
वैसे इस मैच में जो अंपायर थे, उनका नाम जान कर आपको इस बात से इतना अचंभा नहीं होगा क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने हाई वोल्टेज मैच में गलती की हो, इससे पहले वो विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबले मे भी एक बड़ी गलती कर चुके है, जिसका खामियाजा न्यूजीलैंड टीम को भुगतना पड़ा था.
हुआ कुछ ऐसा कि बारिश के बाद यह मैच शुरू हुआ और मैच के समय काफी तेज हवा चल रही थी, जिसके चलते विकेट से बेल्स बार बार गिर रही थी, जिसके कारण मैच के दौरान अंपायरिंग कर रहे मरैस इरास्मस और कुमार धर्मसेना ने मैच को बिना बेल्स के खेलने का फैसला लिया.
सोशल मीडिया पर किये जा रहे ट्रोल
आजकल सोशल मीडिया के आने से हर मुद्दा बड़ी जल्द ही तूल पकड़ लेता है, ऐसे में यह मामला कैसे दब जाता , वैसे भी यह मामला तो आईसीसी के नियम के विरुद्ध भी था. आईसीसी के नियम के तहत अंपायर्स चाहें तो पिच के दोनों तरफ लगी विकेट पर जरूरत पढ़ने पर बेल्स हटा कर मैच खिला सकते हैं, लेकिन स्थिति सामान्य होने पर बेल्स के इस्तेमाल की इजाजत दे सकते हैं.
Ashes 2019: Windy Conditions Temporarily Cause Play to Go on Without Bails at Manchester https://t.co/JGqH6f3tCr pic.twitter.com/7rtmDPhx9T
— SportsGridUK (@Sportsgriduk) September 4, 2019
Ashes 2019: A Test match without any bails on either stumps https://t.co/Tej1bG9vEX pic.twitter.com/I0oVQXWka0
— SportsGridUK (@Sportsgriduk) September 4, 2019