BCCI ने बजाया IPL 2024 का बिगुल, ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों को किया शॉर्टलिस्ट, जम्मू-कश्मीर के 10 खिलाड़ी शामिल
Published - 23 Nov 2023, 10:42 AM

IPL 2024: विश्व कप 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरु कर दी है. वर्ल्ड कप के बाद फैंस आईपीएल का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है.
इस साल के अंत में 19 दिसंबर को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग IPL की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इससे पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि नीलामी के 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया.
IPL 2024 के लिए 590 खिलाडी हुए शॉर्टलिस्ट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/IPL-2024-auction--1024x512.jpg)
आईपीएल शुरु होने से पहले हर साल की इस साल भी नीलामी का स्टेज सजाया जाएगा. IPL 2024 में हिस्सा लेने के लिए विश्व भर से खिलाड़ियों ने खेलने की इच्छा जाहिर की और अपना रजिस्ट्रेशन कराया. वहीं अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं है. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. जिन्हें खरीदने के लिए दिसंबर होने वाली मिनी नीलामी में फ्रेंचाइजी पानी की तरह पैसा बहा सकती है.
जम्मू-कश्मीर के इन 10 खिलाड़ियों में दिखाई दिलचस्पी
IPL 2024 का आगामी सीजन काफी रोमांचक होने वाला है. क्योंकि उसी साल टी20 विश्व कप 2024 भी खेला जाना है. जो भी खिलाड़ी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजें भी खुल सकते हैं. बता दें आईपीएल की नीलामी में फ्रेचाइजियों ने जम्म-कश्मीक खिलाड़ियों में काफी दिलचस्पी दिखाई है.
मिनी नीलामी में जम्मू-कश्मीर से आने वाले खिलाड़ियों का नाम मुजतबा यूसुफ, रसिख सलाम, परवेज रसूल, कामरान इकबाल, फाजिल राशिद, हेनान मलिक, आबिद मुश्ताक, नासिर लोन, औकिब नबी और विवरांत शर्मा है.
खबर है कि नीलामी से पहलेआबिद मुश्ताक, औकिब नबी और नासिर लोन जैसे खिलाड़ियों को कई टीमों ने ट्रायल के लिए बुलाया है. वहीं जम्मू कश्मीj के दो खिलाड़ीअब्दुल समद और उमरान मलिक आईपीएल में भी खेले रहे हैं. जिन्हें हैदराबाद ने 4-4 करोड़ देकर अपनी टीम के साथ बरकरार रखा है.
A total of 590 players have been shortlisted for IPL 2024 Auction. (News18). pic.twitter.com/UeZjzUTl3Z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2023
Tagged:
IPL 2024 Auction IPL 2024