पैसे की लालच में BCCI ने बेचा ईमान! भारत-पाकिस्तान मैच की हर टिकट पर करोड़ों कमाने के लिए किया ऐसा जुगाड़

author-image
Shilpi Sharma
New Update
A ticket for the India-Pakistan match is being sold for Rs 57 lakh in the World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने में अब ज्यादा लंबा समय नहीं बचा है. इस टूर्नामेंट में जिस टीम को देखने के लिए फैंस सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं वो भारत और पाकिस्तान हैं. इन दोनों टीमो का जब-जब आईसीसी इवेंट में आमना-सामने होता है तो मैच का रोमांच अलग ही स्तर पर होता है. हर फैंस स्टेडियम में जाकर इस मुकाबले को देखना चाहता है. लेकिन टिकट को लेकर जो मामले सामने आ रहे हैं वो काफी चौंकाने वाले हैं. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

भारत-पाक मैच की टिकट की कीमत ने दर्शकों को दिया बड़ा झटका

IND vs PAK World Cup 2023 Ticket Rate

दरअसल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. लेकिन अगर आप इस मैच की टिकट लेकर स्टेडियम में जाकर लाइव देखना चाहते हैं. तो जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपके लिए थोड़ी हैरान करने वाली है. जी हां लेकिन इस मैच को एंजॉय करने के लिए आपको अपने पूरे जीवन की कमाई लगाना पड़ सकता है. भारत-पाकिस्तान मैच की एक टिकट की कीमत 57 लाख रूपये है.

ये सुनकर ही आम लोगों को झटका लग सकता है. लेकिन, कीमत काफी चौंकाने वाली है. इस बात से पूरी दुनिया वाकिफ है कि जब इन दोनों टीमों की आपसी टक्कर होती है तो फैंस इस मौके को किसी भी हाल में हाथ से नहीं जाने देना चाहते. इससे जुड़े हर मैच का आनंद दर्शक ग्राउंड में जाकर उठाना चाहते हैं. कई बार मैच से फैंस को निराशा भी हाथ लगती है. लेकिन देश को सपोर्ट करने से दर्शक पीछे नहीं रहना चाहते. हाल ही में 2 सितंबर को भले ही एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया था. लेकिन दर्शकों से स्टेडियम पूरा भरा हुआ था.

57 लाख 62 से ज्यादा की मिल रही है एक टिकट

IND vs PAK match world cup 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था. इसके चलते फैंस को काफी ज्यादा निराशा भी हाथ लगी थी. लेकिन इसके बाद भी वर्ल्ड कप 2023 में होने जा रहे देशों के मैचों की टिकट की कीमत ने दर्शकों को हैरत में डाल दिया है. महज एक टिकट 57 लाख की बिक रही है.

खबर है कि बीसीसीआई ने जिस वेबसाइट (Book My Show) को टिकट बेची थी उस वेबसाइट ने Viagogo प्लेटफॉर्म को ये टिकट बेच दी है. जो अब महंगे दामों पर दर्शकों से टिकट के नाम पर वसूली कर रही है. Viagogo प्लेटफॉर्म पर भारत-पाकिस्तान मैच की एक टिकट की कीमत 57,62,676 रूपये है. इसका शुरूआती प्राइस 57,198 रूपये है.

भारत-इंग्लैंड के टिकट की भी कीमत ने किया हैरान

IND vs PAK match world cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सिर्फ IND vs PAK मैच की ही नहीं बल्कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली भिड़ंत को लेकर भी फैंस के बीच टिक को लेकर मारा मारी देखने को मिल रही है. ये मैच 29 अक्टूबर को होना है. लेकिन टिकट के दाम अभी से ही आसमान छू रहे हैं. लखनऊ में खेले जाने वाले मैच की एक शुरूआती टिकट की कीमत 27,285 है. हालांकि यदि आप इस मुकाबले को ईस्ट अपर ब्लॉक-4 की रो एफ में बैठकर देखना चाहते हैं तो एक टिकट के लिए 2.85 लाख रुपये खर्च करने होंगे. जबकि बुक माय शो पर भारत के सभी मैचों की टिकट पहले ही बिक चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका से मिली हार के बाद टूटा राशिद खान का दिल, सोशल मीडिया पर फैंस को दिया रुला देने वाला संदेश

team india Ind vs Eng IND vs PAK World Cup 2023 Pakistani Cricket Team