एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में अचानक हुई स्टार खिलाड़ी की एंट्री, इस क्रिकेटर को किया रिप्लेस
Published - 24 Aug 2025, 06:01 PM | Updated - 24 Aug 2025, 06:18 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी है तो शुभमन गिल को टी20 टीम का उप कप्तान बनाया गया है। साल 2023 के बाद पहली बार एशिया कप (Asia Cup 2025) को टी20 प्रारूप में आयोजित करवाया जा रहा है।
टूर्नामेंट का ये संस्करण संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। मगर उससे पहले टीम इंडिया में अचानक एक स्टार खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी...
ये खिलाड़ी होगा Asia Cup 2025 से बाहर
9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच घमासन मुकाबले के साथ होगी। वहीं, 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम की परेशानियों में इजाफा होता नजर आ रहा है।
दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ही बिमार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में एक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। हालांकि, यह वाक्या 21 अगस्त का है, जिसकी जानकारी खुद संजू की पत्नी चारुलता रमेश ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोर शेयर करके दी थी।
संजू की इस तस्वीर ने फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू बिमार हो गए थे, जिसके कारण उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं। अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले अगर संजू की यह बिमारी दोबारा आती है या फिर उन्हें दोबारा अस्पताल जाना पड़ता है तो फिर इस स्थिति में बीसीसीआई उनके रिप्लेसमेंट पर विचार विमर्श कर सकता है।
ये खिलाड़ी कर सकता है संजू को रिप्लेस
संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, जो न सिर्फ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, बल्कि समय आने पर मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन, अगर संजू को एशिया कप 2025 से पहले बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा क्लीन चीट नहीं मिलती है तो इस स्थिति में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा सकता है।
जुरेल काफी लंबे समय से टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी जगह चीफ सेलेक्टर अगरकर ने जितेश शर्मा पर भरोसा जताया है, लेकिन जुरेल को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है। अगर संजू एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले या बीच में बिमार पड़ते हैं तो फिर जुरेल ही वह खिलाड़ी होंगे जो उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
10 सितंबर को खेलेगा भारत पहला मैच
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत का 15 सदस्यीय दस्ता 4 या 5 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भर सकता है, ताकि इस टूर्नामेंट से पहले वह अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सके। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम पहला मुकाबला 10 सितंबर को होम टीम संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी, जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुहा-मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं, 19 सितंबर को भारतीय टीम लीग चरण के आखिरी मुकाबले में ओमान से भिड़ेगी। अपने ग्रुप में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमों को सुपर-चार में प्रवेश करने का मौका मिलेगा, जबकि अन्य चार टीमों का सफर लीग चरण के मैचों में ही हो जाएगा। इस बार एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट रोमांचक बनाने के लिए ओमान और हांगकांग की दो अतिरिक्त टीमों को भी शामिल किया है, जिसे टीमों की संख्या छह से बढ़कर आठ पहुंच गई है।
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह
एशिया कप 2025 से ठीक 15 दिन पहले शोक में डूबी टीम इंडिया, स्टार खिलाड़ी का हुआ अचानक निधन
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर