ODI हिस्ट्री का शर्मनाक मैच, 13 रन लिए लगे 2 घंटे 26 मिनट, 8 बल्लेबाज 0, तो तीन बल्लेबाज 1-1 रन पर OUT

Published - 28 Oct 2025, 02:01 PM

ODI

क्रिकेट के ODI इतिहास में कई यादगार और रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं, लेकिन कुछ मैच ऐसे भी रहे हैं जिन्हें टीमें शायद कभी याद नहीं करना चाहेंगी। ऐसा ही एक शर्मनाक मुकाबला साल 2008 में खेला गया था, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था।

यह ODI मैच दक्षिण अफ्रीका और बरमूडा की महिला टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें बरमूडा की टीम मात्र 13 रन पर ढेर हो गई थी। दिलचस्प बात यह है कि इतने कम स्कोर बनाने में उन्हें 2 घंटे 26 मिनट का समय लगा था।

ODI हिस्ट्री का सबसे छोटा और शर्मनाक मैच

यह ODI मुकाबला 18 फरवरी 2008 को आईसीसी महिला विश्व कप क्वालिफायर के दौरान खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उस वक्त किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि यह फैसला ODI क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे और चर्चित मैचों में से एक बनने वाला है।

बरमूडा की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पूरी पारी पर शिकंजा कस दिया। विकेट इतनी तेजी से गिरे कि पूरी टीम महज़ 18 ओवरों में 13 रन बनाकर सिमट गई। यह स्कोर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर साबित हुआ।

13 रन की पारी में 10 रन एक्स्ट्रा, बल्लेबाजों के बल्ले से सिर्फ 3 रन

South Africa

बरमूडा की बल्लेबाजी इस मुकाबले में पूरी तरह बिखर गई थी। पूरी पारी के दौरान बल्लेबाजों के बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले, जबकि बाकी 10 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले। यह आंकड़ा खुद यह बताने के लिए काफी है कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का दबदबा किस हद तक था।

टीम की कप्तान लिंडा मिएन्ज़र ने जरूर लंबा संघर्ष किया। उन्होंने 48 गेंदों पर 1 रन बनाकर लगभग एक घंटे तक क्रीज पर टिके रहने की कोशिश की। उनके अलावा मैरीलेन जैक्सन और रिकेल स्मिथ ही ऐसी बल्लेबाज रहीं जिन्होंने 1-1 रन बनाया। बाकी 8 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गईं।

मैच की पूरी पारी देखने पर यह साफ था कि बरमूडा की टीम न तो गेंद की लाइन समझ पा रही थी और न ही पिच पर टिक पाने की क्षमता दिखा पा रही थी।

साउथ अफ्रीका ने 4 गेंदों में खत्म किया मुकाबला

13 रन का लक्ष्य किसी भी टीम के लिए आसान होता है, लेकिन साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने इसे अविश्वसनीय तरीके से हासिल किया। जीत के लिए जरूरी 14 रन का पीछा करने उतरी टीम ने यह मुकाबला सिर्फ 4 गेंदों में समाप्त कर दिया।

सलामी बल्लेबाज ओलिविया एंडरसन ने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए, जबकि क्लेयर टेरब्लांच ने एक गेंद पर 1 रन बनाकर मैच को खत्म कर दिया। बरमूडा की गेंदबाज टेरी-लिन पेन्टर ने इस पारी में 1 नो बॉल और 9 वाइड फेंकीं, जिससे साउथ अफ्रीका को अतिरिक्त रनों का फायदा मिला और यह मुकाबला इतनी जल्दी समाप्त हुआ ।

साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का अनुशासन और बरमूडा की बेबसी

इस ODI मैच में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजों ने जिस अनुशासन और सटीकता से गेंदबाजी की, उसने बरमूडा को पूरी तरह पस्त कर दिया। शुरुआती ओवरों से ही हर गेंदबाज ने विकेट झटके और विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया।

दूसरी ओर, बरमूडा की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर चुकी थी। खिलाड़ी न गेंद को पढ़ पा रहे थे, न रन बना पा रहे थे। बल्लेबाजों की लचर तकनीक और कमजोर शॉट चयन के कारण पूरी टीम मात्र 13 रन पर ढेर हो गई।

यह ODI मुकाबला आज भी क्रिकेट प्रेमियों के ज़ेहन में एक ऐसी मिसाल के रूप में दर्ज है जो बताती है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टिके रहने के लिए अनुभव और संयम कितना ज़रूरी होता है।

ये भी पढ़े : जनवरी में होने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, ईशान-पाटीदार-शमी को मौका, शुभमन (कप्तान)

Tagged:

odi Cricket Stats ODI History SA vs BER

साउथ अफ्रीका महिला टीम और बरमूडा महिला टीम के बीच 2008 में खेला गया था।

साउथ अफ्रीका महिला टीम ने यह मुकाबला सिर्फ चार गेंदों में 10 विकेट से जीता था।