भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बीच फूटा रिटायरमेंट बम, टीम इंडिया के इस बुढ़ें खिलाड़ी ने खराब फॉर्म के चलते लिया संन्यास

Published - 21 Oct 2025, 01:34 PM | Updated - 21 Oct 2025, 01:37 PM

IND vs AUS

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है और भारतीय टीम को हार का सामना इस मुकाबले में करना पड़ा है। इस वनडे सीरीज के बीच में ही भारतीय टीम के खिलाड़ी ने अचानक से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही इस वनडे सीरीज में ही रिटायरमेंट का बम फूट चुका है और एक खिलाड़ी ने अचानक से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी।

IND vs AUS सीरीज के बीच में इस खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में भारत पहला वनडे मुकाबला हार चुका है. और अब भारतीय टीम की निगाहें दूसरे वनडे मुकाबले में कमबैक पर है। लेकिन इस कमबैक से पहले ही भारतीय टीम से खेलने वाले एक बूढ़े खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के बीच में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले स्पिन गेंदबाज परवेज रसूल ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। रसूल ने भारत के लिए मुकाबला खेला था लेकिन अब उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

परवेज रसूल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त वनडे सीरीज खेली जा रही है। लेकिन इसी बीच जम्मू- कश्मीर से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले क्रिकेटर परवेज रसूल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 36 वर्ष की उम्र में रसूल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है।

परवेज रसूल आईपीएल में पुणे वारियर्स और आरसीबी के टीम के लिए भी खेल चुके हैं। साल 2014 में परवेज रसूल ने भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मुकाबले में डेब्यू किया था। इसके अलावा जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने T20 मुकाबला खेला था।

परवेज रसूल की अगर घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से 5648 रन भी बनाए हैं और 352 विकेट भी झटके हैं। लेकिन बीते कुछ समय में उनका फॉर्म खराब हुआ था और फिर टीम इंडिया में वापसी की भी उम्मीदें दिखाई नहीं दे रही थी इसी वजह से उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : अंतिम 2 ODI मैचों के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 15 सदस्यीय दल में 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका

कुछ इस तरह कर रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

जम्मू कश्मीर के 36 वर्षीय स्टार खिलाड़ी परवेज रसूल ने भारत के लिए एक वनडे और एक T20 मुकाबला खेला है। रसूल ने एक वनडे में दो विकेट हासिल किये तो वही एक T20 मुकाबले में उन्होंने एक विकेट हासिल किये है। वहीं उन्होंने 11 आईपीएल के मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल चार विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें : एडिलेड और सिडनी ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा, RCB से खेले 4, तो CSK से खेले एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं

Tagged:

indian cricket team ind vs aus cricket news Parvez Rasool

परवेज रसूल ने साल 2016 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था।

परवेज रसूल ने भारत के लिए एक वनडे मुकाबला खेला।