डिप्रेशन में जीने वाला प्लेयर सालों की सालों बाद वापसी, तो अय्यर पहली बार वनडे कप्तान, अफ्रीका ODI सीरीज 17 सदस्यीय टीम इंडिया हुई OUT

Published - 16 Sep 2025, 01:47 PM | Updated - 16 Sep 2025, 11:35 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेलने में व्यस्त है। एशिया कप के बाद भारतीय टीम(Team India) को अपनी घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज खेलेगा और अभी से उस सीरीज को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए अभी से फैंस के बीच चर्चाएं तेज हो गई है। इस सीरीज में किसे कप्तानी मिलेगी, किस खिलाड़ी की वापसी होगी। इस रिपोर्ट में हम आपको पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

नवंबर में अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेलेगी Team India

भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए दक्षिण अफ्रीका के साथ टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज नवंबर माह के अंत में खेलनी है। पहला वनडे मुकाबले 30 नवंबर से शुरू होगा तो वही दिसंबर में यह सीरीज खत्म होगी।

कुल तीन वनडे मुकाबले सीरीज में खेले जाएंगे इसके साथ T20 सीरीज भी खेली जाएगी। और इस सीरीज में भारत कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दे सकता है और एक नए कप्तान के साथ भी भारतीय टीम अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेलती नजर आ सकती है।

अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम किस तरह की हो सकती है हम आपको बताने जा रहे हैं। टीम की बात की जाए तो इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। में युवा खिलाड़ियों में नीतीश कुमार रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। हालांकि सुंदर को काफी वक्त हो गया है टीम के लिए खेलते हुए लेकिन उन्होंने ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं।

इसके अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिल सकता है। अगर यशस्वी जायसवाल को मौका मिलता है और वह अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रन बना देते हैं तो हो सकता है उनको 2027 के वनडे विश्व कप की टीम में भी जगह मिले। क्योंकि जायसवाल को लेकर लगातार यह बात हो रही है कि उन्हें भारत की वनडे टीम का हिस्सा होना चाहिए उनके जैसा खिलाड़ी बाहर नहीं बैठना चाहिए।

यह भी पढ़ें : केन विलियमसन को लेकर आया बड़ा अपडेट, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में जगह हुई पक्की

श्रेयस अय्यर हो सकते हैं Team India के कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात की जाए तो इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि रोहित शर्मा को लेकर अभी भी कंफर्म नहीं है कि वह इस फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे या नहीं। यही वजह है कि श्रेयस अय्यर इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।

डिप्रेशन में रहने वाले खिलाड़ी की भी होगी वापसी

इसके अलावा अगर विकेटकीपर खिलाड़ी की बात की जाए तो लंबे समय तक डिप्रेशन में रहने वाले खिलाड़ी ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है। बता दे की ईशान किशन ने कुछ समय पहले मानसिक तनाव की वजह से दौरे के बीच में ही अपना नाम वापस ले लिया था। उसके बाद काफी समय तक वह भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा नहीं बन सके थे। लेकिन अब उनकी टीम में वापसी होने वाली है।

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (कप्तान) ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

India vs South Africa वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखसमय (IST)स्थान
पहला ODI30 नवम्बर 2025दोपहर 1:30 बजेरांची
दूसरा ODI3 दिसम्बर 2025दोपहर 1:30 बजेरायपुर
तीसरा ODI6 दिसम्बर 2025दोपहर 1:30 बजेविशाखापट्टनम

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल एशिया के बचे मैचों से बाहर! नहीं खेलेंगे आगे के मुकाबले, ये विस्फोटक बलेबाज करेगा रिप्लेस

श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की कप्तानी की है।

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए वनडे डेब्यू मुकाबला 10 दिसंबर 2017 को खेला था।