सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जिस खिलाड़ी का ना हो चयन, वो कोच गंभीर की जिद्द में खेलेगा भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप
Published - 14 Dec 2025, 08:50 AM | Updated - 14 Dec 2025, 08:56 AM
Table of Contents
Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब कुछ ही महीने शेष हैं। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम को दो अहम टी20 सीरीज खेलनी हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
फिलहाल भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके दो मुकाबले पूरे हो चुके हैं और सीरीज 1–1 की बराबरी पर है। इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
इसी बीच एक बड़ा फैसला सामने आया है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक ऐसे खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में मौका देने का मन बनाया है, जिसका चयन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी नहीं हुआ था। अब गंभीर की इस जिद के चलते यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलता हुआ नजर आ सकता है।
कोच गंभीर की जिद्द से खेलेगा टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप!
टी20 में कोच Gautam Gambhir का गिल पर भरोसा कायम
टी20 में बतौर ओपनर शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन खास प्रभावशाली नहीं रहा है। एशिया कप 2025 के बाद से 12 पारियों में उन्होंने 28.77 की औसत से 259 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। इसके बावजूद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का उन पर भरोसा कायम है।
गंभीर गिल को सिर्फ मौजूदा फॉर्म से नहीं, बल्कि उनकी तकनीक, अनुभव और भविष्य की उपयोगिता को ध्यान में रखकर लगातार मौके दे रहे हैं। टीम मैनेजमेंट मानता है कि बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों में निरंतरता जरूरी होती है, इसी वजह से कमजोर प्रदर्शन के बावजूद शुभमन गिल टी20 टीम में बने हुए हैं।
पावरप्ले में धीमी शुरुआत बनी शुभमन गिल की सबसे बड़ी कमजोरी
टी20 क्रिकेट में पावरप्ले की भूमिका बेहद निर्णायक मानी जाती है। शुरुआती छह ओवरों में जितनी तेजी से रन बटोरे जाते हैं, टीम की जीत की संभावना उतनी ही मजबूत हो जाती है। इस दौरान ज़्यादातर फील्डर 30 गज के दायरे में रहते हैं, जिससे ओपनिंग बल्लेबाज़ों को खुलकर आक्रामक खेलने का मौका मिलता है।
भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ओपनिंग में तेज़ शुरुआत देकर पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हैं और बड़े स्कोर की नींव रखते हैं। इसके उलट शुभमन गिल शुरुआती ओवरों में अक्सर सेट होने में समय लेते नज़र आते हैं।
उनका अपेक्षाकृत धीमा स्ट्राइक रेट टीम की रन गति को उस स्तर तक नहीं ले जा पाता, जो टी20 फॉर्मेट की मांग है। इसी वजह से कई क्रिकेट विशेषज्ञ और फैंस का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए गिल का चयन सही फैसला नहीं हो सकता।
ये भी पढ़े : 'शुभमन गिल को निकालो, संजू को खिलाओं....' टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने Gautam Gambhir को भेजा ख़ास मैसेज
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।