पाकिस्तान में मोहसिन नकवी के खिलाफ बगावत, PCB अध्यक्ष पद से हटाने की उठी मांग, इज्जत का बना फालूदा

Published - 30 Sep 2025, 10:54 AM | Updated - 30 Sep 2025, 11:24 AM

Mohsin Naqvi

Mohsin Naqvi : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) को अपने ही देश में भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं और उन्हें शीर्ष पद से हटाने की मांग कर रहे हैं।

यह आलोचना उन विवादों के बाद आई, जिनसे उनकी विश्वसनीयता को धक्का लगा है। जनता का गुस्सा और बढ़ गया है, उनके नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि मोहसिन की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट की छवि धूमिल हुई है।

Mohsin Naqvi के खिलाफ निकली परेड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) अब अपने देश में अभूतपूर्व आलोचना का सामना कर रहे हैं। एशिया कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद फाइनल सहित चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से लगातार तीन मैच हारने के बाद जनता का गुस्सा फूट पड़ा है और लोग सड़कों पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

नकवी को पीसीबी के शीर्ष पद से तुरंत हटाने की मांग को लेकर पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन और परेड निकाले जा रहे हैं। इस आक्रोश को और बढ़ाने वाला सिर्फ टीम का खराब प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि ट्रॉफी सौंपने का विवाद भी है, जिसने नकवी की वैश्विक छवि को धूमिल किया है।

कभी खेल और सरकार में अपनी दोहरी भूमिकाओं के कारण एक शक्तिशाली प्रशासक माने जाने वाले नकवी (Mohsin Naqvi) की प्रतिष्ठा अब धूमिल हो रही है और क्रिकेट प्रशंसकों के बीच "नकवी हटाओ" के नारे गूंज रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस एक शख्स ने वैश्विक स्तर पर देश की प्रतिष्ठा को बर्बाद करने का काम किया है।

ये भी पढ़ें- कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया के एशिया कप 2025 का रिपोर्ट कार्ड, अभिषेक-कुलदीप को पूरे 10 तो सूर्या-गिल को सिर्फ 4 नंबर

इमरान खान ने भी की नकवी की बेइज्जती

संकट तब और गहरा गया जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) की तुलना पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से की। अपने बयान में इमरान ने कहा, "आसिम मुनीर ने पाकिस्तान के साथ जो किया है, मोहसिन नकवी भी पाकिस्तान क्रिकेट के साथ वही कर रहे हैं।"

इमरान खान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुनीर की नाकामियों का जिक्र किया, जिसमें पाकिस्तान का रक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। उन्होंने कहा कि मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के कार्यकाल में क्रिकेट टीम का भी यही हश्र हो रहा है। हर प्रारूप और टूर्नामेंट में टीम का परिणाम नकारात्मक ही आ रहा है।

इमरान की यह टिप्पणी प्रशंसकों और राजनीतिक हलकों में जोरदार तरीके से गूंज रही है, जिसने नकवी को हटाने की मांग को और तेज कर दिया है। पाकिस्तान न केवल खेल के मैदान पर, बल्कि विश्वसनीयता और गरिमा के मामले में भी हार रहा है, और इसके लिए सिर्फ एक व्यक्ति मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) जिम्मेदार है।

मोहसिन को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग हुई तेज

इस आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश करते हुए इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं ने सीधे तौर पर नकवी पर पाकिस्तानी क्रिकेट को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं। यही नहीं, पीटीआई नेता मूनिस इलाही ने तो सोशल मीडिया के जरिए पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को नकवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चुनौती तक दे रहे हैं।

पाकिस्तान के नागरिकों का गुस्सा बस प्रबंधन तक नहीं है, बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान आगा और अन्य खिलाड़ियों की भी कड़ी आलोचना हो रही है, जिनका प्रदर्शन औसत दर्जे से भी बेकार रहा है। हालांकि इस पूरे आक्रोश में मोहसिन नकवी के प्रति लोगों का गुस्सा सबसे कहीं ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- अगले एशिया कप के लिए भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, उसमें रोहित-कोहली भी लेंगे हिस्सा

Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team bcci Pakistan Cricket Board ACC Imran khan Mohsin Naqvi Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीता।