6,6,6,6,6,6,6,6,6..... टी20 इतिहास में नया अध्याय, इस टीम ने 349 रन ठोके, जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड चकनाचूर

Published - 17 Oct 2025, 04:19 PM | Updated - 17 Oct 2025, 04:21 PM

Zimbabwe

T20 क्रिकेट इस वक्त काफी तेज होता जा रहा है। एक वक्त हुआ करता था जब T20 क्रिकेट में 160- 170 रन औसत स्कोर हुआ करता था.लेकिन आज की तारीख में टीमें 250 से ऊपर के स्कोर बना रही है। कुछ ही समय पहले ज़िम्बाबवे (Zimbabwe) की टीम ने T20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ स्कोर बनाते हुए इतिहास रचा था।

कुछ ऐसा ही कारनामा T20 क्रिकेट में हुआ है जहां पर ज़िम्बाबवे (Zimbabwe) की टीम का T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया है। आखिर किस टीम ने ज़िम्बाबवे का T20 क्रिकेट का रिकॉर्ड तोड़ा है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

इस टीम ने तोड़ा Zimbabwe का यह रिकॉर्ड

दरअसल, भारत की दो घरेलू टीमें बड़ौदा और सिक्किम की टीम के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए और ज़िम्बाबवे (Zimbabwe) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

बड़ौदा से पहले ज़िम्बाबवे (Zimbabwe) की टीम ने गांबिया के खिलाफ T20 मुकाबले में चार विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए थे। लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट चुका है। बड़ौदा की टीम ने इस रिकार्ड को चकनाचूर कर दिया है।ज़िम्बाबवे की ओर से इस मुकाबले में सिकंदर रजा ने शानदार शतकीय पारी खेली थी।

बड़ौदा की टीम ने बनाया T20 का सबसे बड़ा स्कोर

दरअसल, हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला 5 दिसंबर 2024 को भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला गया था। इस मुकाबले में बड़ौदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे। बड़ौदा की टीम की और से एक मुकाबले में भानु पूनिया ने 51 गेंद में पांच चौके और 15 छक्कों की बदौलत 134 रनों की शानदार पारी खेली थी इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 262.74 का रहा था।

भानु पूनिया के अलावा इस मुकाबले में शिवालिक शर्मा ने 17 गेंद में 55 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 323.52 का रहा। वहीं अंत में विष्णु सोलंकी ने 16 गेंद में 50 रनों की पारी खेलकर टीम को 349 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

Zimbabwe

यह भी पढ़ें : 4,4,4,4,4,4,4,4..... रणजी ट्रॉफी में रजत पाटीदार ने गेंदबाजों का बनाया भर्ता, बिना छक्का लगाए इतनी गेंदों में बना डाली डबल सेंचुरी

बड़ोदा ने बड़े अंतर से हासिल की जीत

बड़ोदा द्वारा दिए गए 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी सिक्किम की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 86 रन ही बना सकी। सिक्किम की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। सिर्फ रॉबिन लिंबू ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 20 गेंद में 20 रनों की पारी खेली। उसके अलावा अंकुर मलिक ने 21 गेंद में 18 रन बनाए।

बड़ौदा की टीम की ओर से इस मुकाबले में निनाद राथवा ने चार ओवर में 14 रन देकर दो सफलता हासिल की। वहीं महेश पिथिया ने चार ओवर में 17 दिन देकर दो विकेट हासिल किये। इस तरह से बड़ौदा ने ज़िम्बाबवे (Zimbabwe) के द्वारा बनाए गए रिकार्ड को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया।

यह भी पढ़ें : BAN vs WI 1st ODI Prediction in Hindi: कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट और कितना बनेगा स्कोर? जानें पूरी रिपोर्ट

Tagged:

Syed Mushtaq Ali Trophy zimbabwe cricket team cricket news ZIM vs Gambia

बडौदा ने सिक्किम की टीम के खिलाफ 349 रन बनाए थे।

जिम्बाब्वे ने गांबिया की टीम के खिलाफ 344 रन बनाये थे।