इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, शुरुआती मुकाबले से कप्तान हुआ बाहर

Published - 01 Sep 2025, 05:55 PM | Updated - 01 Sep 2025, 06:22 PM

England Series

England Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैच की सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। युवा टीम इंडिया को हल्के में लेने की भूल कर रही इंग्लिश टीम को पांच टेस्ट मैच की सीरीज को दो-दो की बराबरी पर समाप्त करके ही संतोष करना पड़ा।

हालांकि, सीरीज की शुरुआत से पहले उम्मीद की जा रही थी, कि बिना रोहित-विराट की टीम इंडिया को इंग्लिश टीम आसानी से हरा देगी, लेकिन युवा खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों की कमी को बिल्कुल भी महसूस नहीं होने दिया।

अब भारत को एक बार फिर इंग्लैंड (England Series) का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच व्हाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी। मगर उससे पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Series) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। कप्तान ही पूरी सीरीज से बाहर हो गया है।

कप्तान हुआ बाहर!

भारत और इंग्लैंड (England Series) के बीच खेली गई एंडरसन-ट्रॉफी 2025 अब समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज के बाद अब इंग्लैंड (England Series) को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां ऐतिहासिक एशेज सीरीज की शुरुआत होगी। मगर उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को काफी बड़ा झटका लगा है।

कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस का एशेज सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि कमिंस फिलहाल चोटिल चल रहे हैं, और उनका इस सीरीज से पहले फिट होना काफी कठिन लग रहा है। कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह वापस स्वदेश लौट गए थे, और उन्होंने तब व्हाइट बॉल सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था।

कमिंस ने बढ़ाई फैंस की चिंता

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान कमिंस को पीठ में जकड़न महसूस हुई थी, जिसके बाद वह वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद कमिंस ने सीमित ओवरों की सीरीज से दूरी बनाए रखी है। उन्होंने कैरेबियाई टीम और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था।

वहीं, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली अक्टूबर में खेली जाने वाली टी20 सीरीज से भी कमिंस दूर रह सकते हैं, यानी इस सीरीज से भी उन्हें बाहर रखा जा सकता है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह नहीं बताया है कि कमिंस की चोट कितनी गंभीर है और वह एशेज सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे या फिर उनकी जगह कोई अन्य खिलाड़ी टीम की कप्तानी करना दिखाई देगा। हालांकि, कमिंस की लगातार चौथी सीमित ओवरों की सीरीज मिस करने के बाद फैंस की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।

England Series के खिलाफ हो सकते हैं बाहर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अगर 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले एशेज सीरीज के पहले मैच से पहले फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह किसी और को मैदान पर उतारा जा सकता है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमिंस पर्थ टेस्ट से पहले शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए एक मैच खेलते नजर आएंगे।

अगर कमिंस इस मैच में सहज और अच्छी गेंदबाजी करने में सफल रहते हैं तो फिर उनका पर्थ टेस्ट खेलना पक्का है, लेकिन अगर अगल इस मैच में उनकी चोट वापस आती है, तो फिर पर्थ टेस्ट से कमिंस को आराम दिया जा सकता है। जबकि उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कंगारू टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया रिवील, 6 गुस्से वाले तो 9 शांत स्वभाव के खिलाड़ियों को मौका

कब शुरू हो रही है एशेज सीरीज?

एशेज सीरीज 2024-26 की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है। विश्व क्रिकेट की सबसे रोमांचक टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर 2025 को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच पिंक गेंद से 4 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में आयोजित होगा। इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (England Series) के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।

जबकि 17 दिसंबर को एडिलेड में एशेज सीरीज का तीसरा महा मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरू होगी, और एशेज सीरीज का अंतिम मैच 4 जनवरी को सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

बता दें कि एशेज सीरीज की शुरुआत साल 1882 में हुई थी, और पहली बार इसे ‘’एशेज’’ नाम 1882 में दिया गया था, जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (England Series) को ओवल में टेस्ट मैच में हकाया था। इस हार से ब्रिटिश मीडिया इतनी गुस्सा हो गई थी कि ब्रिटिश पत्रिका ने लिखा कि इंग्लैंड (England Series) की 'राख' (एशेज) को ऑस्ट्रेलिया ले जाया जाएगा, और यही से फिर एशेज सीरीज की शुरुआत हुई थी।

एशेज सीरीज का शेड्यूल

टेस्टतारीखस्थान
पहला टेस्ट21 नवंबर - 25 नवंबर 2025पर्थ
दूसरा टेस्ट (डे-नाइट)4 दिसंबर - 8 दिसंबर 2025ब्रिस्बेन
तीसरा टेस्ट17 दिसंबर - 21 दिसंबर 2025एडिलेड
चौथा टेस्ट (बॉक्सिंग डे)26 दिसंबर - 30 दिसंबर 2025मेलबर्न
पांचवां टेस्ट4 जनवरी - 8 जनवरी 2026सिडनी

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाद स्टार गेंदबाज का बड़ा ऐलान, टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने का किया फैसला

Tagged:

pat cummins australia vs england Ashes Series 2025 Ashes Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

पैट कमिंस को वेस्टइंडीज दौरे के दौरान पीठ में चोट लगी थी, जिससे उनके एशेज सीरीज में खेलने पर संदेह है।

अगर कमिंस फिट नहीं होते हैं, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

एशेज सीरीज 21 नवंबर 2025 से पर्थ में शुरू हो रही है।

साल 1882 में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली गई थी।