चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फैंस पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना, रद्द किया गया मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अब से कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। भारत की टीम का पहला मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने टीम को बड़ा झटका दे दिया है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India, Champions Trophy 2025, rohit sharma

Team India, Champions Trophy 2025, rohit sharma

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब से कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। भारत की टीम का पहला मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से साफ इनकार कर दिया है। इसके बाद तो फैंस के बीच जैसे मायूसी छा गई है। आखिर क्या है पूरा मामला और क्यों नहीं खेलना चाहती भारतीय टीम, आइये जानते हैं....?

Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया के फैंस को झटका

  Team India ,  Champions Trophy 2025 , Rohit Sharma
Team India , Champions Trophy 2025 , Rohit Sharma

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी यूएई और पाकिस्तान कर रहे हैं। टीम इंडिया के मैच यूएई में खेले जाएंगे। बाकी सभी टीमें पाकिस्तान में अपने मैच खेलेंगी। भारत का पहला मैच 19 दिसंबर को बांग्लादेश से होगा। शुरुआती मैच से पहले ऐसी खबरें थीं कि टीम इंडिया दुबई की परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए एक अभ्यास मैच खेलेगी। यह अभ्यास मैच बांग्लादेश या यूएई में से किसी एक के साथ खेला जाना था। लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम यह अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। वह बिना अभ्यास मैच के मैदान पर खेलेगी।

टीम इंडिया का अभ्यास मैच रद्द हो जाएगा!

अभ्यास मैच नहीं खेलने का कारण है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश के साथ है। तो उनके साथ भारत नहीं खेलना चाहता है। यूएई की टीम काफी कमजोर है। ऐसे में भारत को उनके साथ खेलने में कोई फायदा नहीं दिख रहा है। बाकी टीमें पाकिस्तान में होंगी। इस वजह से भारत अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला कर सकता है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि बीसीसीआई जल्द ही आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा भारत

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को खेलकर भारतीय टीम अपना सही संयोजन देख सकती है। साथ ही, प्रयोग करके आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी को मजबूत कर सकती है। यह सीरीज भारत के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल है।

ये भी पढ़िए: ईशान किशन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद! कर डाली ऐसी हरकत अब किसी कीमत पर नहीं मिलेगी माफी

team india Rohit Sharma Champions trophy 2025