चौथे टेस्ट के बीच पैट कमिंस पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बड़ी बीमारी ने ली मां की जान, काली पट्टी बांधकर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Pat Cummins Mother: चौथे टेस्ट के बीच पैट कमिंस पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बड़ी बीमारी ने ली मां की जान, काली पट्टी बांधकर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम

Pat Cummins Mother: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद में जारी है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस शामिल नहीं हो सके। इससे पहले खेले गए तीसरे टेस्ट से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था और अपनी सरजमीं के लिए रवाना हो गए थे। जिसके बाद ऐसी खबर आई थी कि उनकी मां की तबियत सीरियस है। अब इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है। जी हां पैट कमिंस की मां (Pat Cummins Mother) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में अब उनका भारत में वापसी करना नामुमकिन है। क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर आइये जानते हैं।

Pat Cummins Mother: पैट कमिंस की मां का हुआ निधन

Pat Cummins Mother: पैट कमिंस की मां का हुआ निधन

दरअस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की मां मारिया का शुक्रवार यानी 10 मार्च को निधन (Pat Cummins Mother) हो गया। इस खबर ने जहां उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को सदमा पहुंचा है। कप्तान की मां के सम्मान में पूरी अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट में बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरी है। टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को आप देख सकते हैं।

हालांकि शुक्रवार को मैदान पर उतरने से पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की थी, कि आज के दिन कंगारू खिलाड़ी काली बांधकर मैदान पर खेलने उतरेंगे।

लंबी बीमारी के चलते हुए कमिंस की मां का देहांत

लंबी बीमारी के चलते हुए कमिंस की मां का देहांत लंबी बीमारी के चलते हुए कमिंस की मां का देहांत

हालांकि बात करें पैट कमिंस (Pat Cummins Mother) के मां की तो उन्हें गंभीर बीमारी थी, जिसने आखिर में उनके लिए जानलेवा साबित हुई। मारिया कमिंस को ब्रेस्ट कैंसर था, जिससे वो लंबे समय से जूझ रही थीं। बीच में तबियत ज्यादा खराब होने के चलके कप्तान दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद ही वापस अपने घर सिडनी लौट गए थे।

पैट कमिंस के वापस ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद आखिरी दो टेस्ट की कप्तानी स्टीव स्मिथ को थमाई गई। उनकी अगुवाई में मेहमान टीम ने तीसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज की थी। वहीं आखिरी और चौथे टेस्ट की बात करें तो टॉस जीतकर स्मिथ ने बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो अभी तक टीम के लिहाज सही साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘भाई लोगों इसकी तो..’ स्टंप माइक में जडेजा ने कहा कुछ ऐसा, जो सुनकर दंग रह गए उस्मान ख़्वाजा

pat cummins ind vs aus ind vs aus 4th test