6,6,6,6,6,6,6..... 506 रन का पहाड़! वनडे में बना नया इतिहास, इंग्लैंड के 498 रन का घमंड मिनटों में हो गया चूर-चूर
Published - 07 Dec 2025, 03:47 PM | Updated - 07 Dec 2025, 03:49 PM
Table of Contents
ODI Cricket : वनडे क्रिकेट में एक मैच ऐसा भी हुआ जिसमें छक्कों और चौकों की बौछार हुई और नतीजतन 506 रनों का अविश्वसनीय टोटल बना। बल्लेबाजों के इस धमाके से वनडे क्रिकेट में इतिहास का एक नया पहाड़ सा स्कोर खड़ा हुआ।
इस रिकॉर्ड-तोड़ पारी ने सिर्फ कुछ ही मिनटों में इंग्लैंड के 498 रनों के गौरवशाली रिकॉर्ड को तोड़ा। लगातार पावर-हिटिंग और निडर बैटिंग से टीम ने रिकॉर्ड बुक को फिर से लिख दिया, और इस अभूतपूर्व कारनामे से क्रिकेट की दुनिया हैरान रह गई।
506 रन का पहाड़! ODI Cricket में बना नया इतिहास
जिस पल का क्रिकेट फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार 21 नवंबर 2022 में आ ही गया जब तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506 रन बनाकर ODI Cricket में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन ने सिर्फ कीर्तिमान ही नहीं बनाया बल्कि इंग्लैंड के गर्व से भरे 498 रनों के घमंड को चूर-चूर किया। भारतीय खिलाड़ियों ने इस करिश्में के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में बैटिंग की एक नई कहानी लिख दी।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने खुद किया अब पलाश मुच्छल का पर्दा फाश, पूरी दुनिया के सामने उजागर की उनकी काली करतूत
ODI Cricket में टूटा इंग्लैंड का 498 रन का विश्व रिकॉर्ड
इंग्लैंड का 498/4, जो जून 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाया गया था, कभी पावर-हिटिंग का शिखर माना जाता था।
फिल साल्ट, डेविड मलान और जोस बटलर की सेंचुरी के साथ-साथ लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी पारी से यह टोटल लगभग अटूट लग रहा था।
फिर भी भारतीय घरेलू क्रिकेट ने इसे आसानी से पार कर लिया, यह साबित करते हुए कि 500 से ज्यादा रन अब अकल्पनीय नहीं हैं।
जगदीसन-सुदर्शन ने रिकॉर्ड बुक फिर से लिखी
दरअसल, वनडे क्रिकेट में 500 रन का आंकड़ा नवंबर 2022 तक एक आश्चर्यजनक बात हुआ करती थी, लेकिन भारत की घरेलू क्रिकेट ने इसे भी सच साबित कर दिखाया।
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में तमिलनाडु की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506/2 का स्कोर बनाकर इतिहास रचा था। यह कारनामा नारायण जगदीसन और साई सुदर्शन की असाधारण साझेदारी की बदौलत साकार बना।
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जगदीसन के 141 गेंदों में बनाए गए शानदार 277 रन—जिसमें 25 चौके और 15 छक्के शामिल थे—और सुदर्शन के 154 रनों ने मिलकर 416 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की।
उनके दबदबे ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े बल्कि वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों के वर्चस्व को फिर से साबित किया।
ODI Cricket का भविष्य: 500 से ज्यादा रन अब आम बात
यह रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन लिमिटेड-ओवर्स क्रिकेट के भविष्य की एक झलक है। बैटिंग की बदलती तकनीकों, निडर आक्रामकता और फिटनेस पर आधारित खेल के साथ, 500 से ज़्यादा रन जल्द ही आम बात हो सकते हैं।
जैसे-जैसे क्रिकेट टेस्ट से ODI Cricket से T20 फॉर्मेट में बदल रहा है, फैंस विस्फोटक मनोरंजन की मांग के कारण छोटे और तेज फॉर्मेट भी देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, सेंटनर(कप्तान), रचिन, कॉनवे, चैपमैन, हैनरी....
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।