क्रिकेट इतिहास का अजूबा मैच, फील्ड पर दोनों अंपायर ने दिया आउट, फिर भी बल्लेबाज ने की बैटिंग, जानें पूरी बात

Published - 27 Sep 2025, 03:35 PM | Updated - 27 Sep 2025, 03:48 PM

Cricket

Cricket: एशिया कप में भारत और श्रीलंका (India vs Sri lanka) के बीच खेला गया मुकाबला रोमांच और ड्रामे से भरपूर रहा। दोनों टीमों ने 200 से अधिक रन बनाए और 40 ओवर का खेल खत्म होने के बाद भी विजेता तय नहीं हो सका। ऐसे में मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया। यहां भारत ने श्रीलंका को मात देकर जीत अपने नाम कर ली।

हालांकि, सुपर ओवर के दौरान क्रिकेट (Cricket) मैदान पर एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने खिलाड़ियों और दर्शकों सभी को हैरान कर दिया। इस घटना में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को दोनों अंपायरों ने आउट दे दिया था, लेकिन आईसीसी के एक खास नियम की वजह से वह नॉटआउट रहे।

दोनों अंपायरो ने दिया आउट, फिर भी नॉटआउट रहे शनाका

सुपर ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को कैच आउट करा दिया। फील्डिंग कर रहे खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने भी अपनी उंगली उठा दी। उसी समय, विकेटकीपर संजू सैमसन ने तेजी दिखाते हुए सीधा थ्रो मारा और गिल्लियां बिखेर दीं।

इसके बाद दूसरे अंपायर ने शनाका को रन आउट भी करार दे दिया। यानी एक ही गेंद पर बल्लेबाज को दो तरह से आउट दिया गया। लेकिन नज़ारा तब बदल गया जब शनाका ने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया। उन्होंने कैच आउट के फैसले को चुनौती दी और थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज तकनीक की मदद से जांच की।

Cricket का यह नियम बना बचाव की वजह

रिव्यू में साफ दिखाई दिया कि अर्शदीप की गेंद शनाका के बल्ले से नहीं लगी थी। ऐसे में कैच आउट का फैसला पलट गया। लेकिन इसके साथ ही रन आउट को भी मान्यता नहीं मिली। इसकी वजह से क्रिकेट (Cricket) का वह नियम है, जिसके मुताबिक जब अंपायर बल्लेबाज़ को किसी भी रूप में आउट दे देता है, तो उसी समय गेंद "डेड बॉल" मानी जाती है।

डेड बॉल की स्थिति में बल्लेबाज को रन आउट या आउट में से कोई भी नहीं दिया जा सकता। यही नियम शनाका के लिए वरदान साबित हुआ। अगर अंपायर पहले रन आउट का फैसला देते और बाद में कैच आउट पर विचार करते, तो शायद शनाका पवेलियन लौट जाते।

मैच में मौजूद अंपायर गाजी सोहेल ने भारतीय टीम को भी यह नियम समझाया। उन्होंने बताया कि एक बार आउट का फैसला देने के बाद गेंद दोबारा सक्रिय नहीं रहती। इसी वजह से शनाका को रन आउट करार नहीं दिया जा सका।

भारतीय अपील ने बदल दी कहानी, लेकिन फायदा नहीं मिला

इस पूरे घटनाक्रम ने दर्शकों को हैरान कर दिया। अगर अर्शदीप ने कैच आउट की अपील न की होती, तो भारतीय टीम सीधे रन आउट की अपील पर शनाका को पवेलियन भेज सकती थी। लेकिन कैच आउट के फैसले ने ही स्थिति बदल दी और शनाका क्रीज पर बने रहे।

हालांकि, श्रीलंका के कप्तान का यह जीवनदान ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। वह अगली ही गेंद पर आउट हो गए और श्रीलंका सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन ही बना सका।

सुपर ओवर में भारत की रोमांचक जीत

एशिया कप 2025 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में पाँच विकेट पर 202 रन बनाए। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर 61 रनों की धाकड़ पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे।

यह उनका सुपर-4 चरण में लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। इसके अलावा तिलक वर्मा 49, संजू सैमसन 39 और अक्षर पटेल 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को मज़बूती दी। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से फ्लॉप रहे। श्रीलंका की ओर से तीक्षणा, चमीरा, हसरंगा, शनाका और असलंका ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और कुशल मेंडिस शून्य पर आउट हो गए। लेकिन पाथुम निसंका और कुसल परेरा ने पारी को संभालते हुए शानदार साझेदारी की।

निसंका ने 58 गेंदों पर 107 रन बनाए, जबकि परेरा ने 32 गेंदों पर 58 रन जोड़े। आख़िरी ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ों ने दबाव बनाया और श्रीलंका भी 202 रन पर रुक गई, जिससे मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में श्रीलंका केवल 2 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने पहली ही गेंद पर 3 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की।


ये भी पढ़े : हार से बाल-बाल बचे सूर्यकुमार यादव ने दिखाया जिगरा, श्रीलंका के इस ऑलराउंडर को गले लगाकर दी तसल्ली, VIDEO जीत लेगा आपका दिल

Tagged:

IND vs SL cricket India vs Sri Lanka dasun shanaka cricket news Asia Cup 2025

भारत और श्रीलंका का सुपर-4 मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर में गया। श्रीलंका ने सुपर ओवर में केवल 2 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने पहली ही गेंद पर 3 रन बनाकर मैच जीत लिया।