हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाने के लिए इन खिलाड़ियों का लिया गया सहारा, BCCI की मीटिंग में हुई थी जमकर बहस

author-image
Nishant Kumar
New Update
a lot of debate in the BCCI meeting to remove Hardik Pandya from the captaincy

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद श्रीलंका दौरे के लिए टी20I और वनडे सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की है। इसी महीने से शुरू होने वाली इस सीरीज से गौतम गंभीर अपने कोचिंग कार्यकाल की शुरूआत करेंगे। उनके हर एक फैसले को अब टीम इंडिया से जोड़कर देखा जाएगा. जैसा कि हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाए गए फैसले में उनकी भूमिका मानी जा रही है। खबरें तो ये भी हैं कि भारतीय ऑलराउंडर से कमान छीनने के लिए कुछ खिलाड़ियों का भी सहारा लिया गया था, जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला?

Hardik Pandya की जगह सूर्यकुमार को क्यों मिली तरजीह?

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है।
  • हार्दिक को उपकप्तान का पद भी नहीं दिया गया। उन्हें फिटनेस  के कारण कप्तानी पद से हटाए जाने के पीछे सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है।
  • वहीं अब एक अलग जानकारी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक हार्दिक को कप्तानी से हटाने के लिए बीसीसीआई की मीटिंग में काफी बहस देखने को मिली थी।
  • वही 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट माने तो टीम के खिलाड़ियों को फीडबैक के लिए बुलाया गया था, जहां सभी ने पांड्या से ज्यादा सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया था।

बीमारी नहीं बल्कि यह बनी हार्दिक की कप्तानी छुट्टी करने वाली मुख्य वजह!

  • बता दें कि जिन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने बुलाया ये खिलाड़ी बीसीसीआई की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा हैं।
  • यानी उन खिलाड़ियों की राय मांगी गई जो लंबे समय तक टीम में रहेंगे और भविष्य में टीम के गठन में जिनकी अहम भूमिका होगी।
  • 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक,  खिलाड़ियों ने कहा कि सूर्यकुमार यादव पर हार्दिक  पांड्या (Hardik Pandya) से ज्यादा भरोसा है
  • खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि वे सूर्यकुमार के नेतृत्व में खेलना पसंद करेंगे। इसके बाद बीसीसीआई इस पर चर्चा के लिए दो दिनों तक बैठक कर रही थी। इस बैठक में कई असहमतियां थीं। बैठक में खूब गरम बहस और चर्चा हुई।

सूर्या के इस अंदाज ने बीसीसीआई को उन्हें कप्तान बनाने पर किया मजबूर

  • बीसीसीआई चयन समिति का मानना ​​था कि सूर्यकुमार की खिलाड़ियों को प्रबंधित करने की कुशलता हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बेहतर है।
  • पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान जब ईशान किशन दौरा बीच में ही छोड़कर जाने वाले थे तो सूर्यकुमार ने ही उन्हें रोकने की कोशिश की थी और पता चला कि वह सफल हो गए। सूर्यकुमार खुद से खिलाड़ियों से बातचीत करने में दिलचस्पी दिखाते हैं।
  • सूर्यकुमार के कप्तान बनने की राह जिस वजह से आसान हुई वो उनका खिलाड़ियों के साथ बॉन्डिंग और बातचीत करने का तरीका रहा, जो चयन समिति को पसंद आया और उन्होंने पाया कि इस मामले में वो रोहित शर्मा से मेल खाते हैं।
  • सूर्यकुमार से चर्चा करते हुए खिलाड़ियों को कोई दिक्कत नहीं होती। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या पर तरजीह दी गई।

हार्दिक कई मैच कर चुके हैं मिस

  • चूंकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कई बार चोटिल हुए, इसलिए कप्तान और उप-कप्तान का चयन भी उनके खिलाफ गया।
  • हार्दिक ने 1 जनवरी 2022 के बाद से भारत द्वारा खेले गए 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से केवल 46 खेले हैं।
  • सूर्यकुमार यादव भी चोट की वजह से कुछ मुकाबले मिल किये थे। हालांकि हार्दिक के मुकाबले उनके मिस करने वाले मैचों की संख्या बेहद कम रही थी।

ये भी पढ़ें : केएल राहुल ने छोड़ा LSG का साथ, IPL 2025 में इस फ्रेंचाइजी से ऐंठी मोटी रकम, अब नई जर्सी में खेलते आएंगे नजर

bcci hardik pandya Suryakumar Yadav