LIVE मैच में कूदा टीम इंडिया का विदेशी फैन, फिर विराट कोहली से करने लगा भिड़ंत, तो आ गई मीम्स की बाढ़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
LIVE मैच में कूदा टीम इंडिया का विदेशी फैन, फिर विराट कोहली से करने लगा भिड़ंत, तो आ गई मीम्स की बाढ़

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को विश्व कप का 5वां मुकाबाला खेला गया. फैंस इस मैच को लेकर बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस मैच को लेकर चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम खचाखच भरा हुआ नजर आया. फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए देश के कोने-कोने से आए. इस बीच जार्वो 69 नाम का एक विदेशी फैन सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस गया. जिसके बाद यह फैन विराट कोहली (Virat Kohli) ने भिड़ गया.

Virat Kohli से भिड़ा विदेशी फैन

publive-image

भारत में खेले जाने वाले विश्व कप में क्रिकेट टीमों को फैंस के द्वारा जमकर प्यार मिल रहा है. फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी के दीदार करने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. काश! उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ी से मिलने का मौका मिल जाए. लेकिन मैदान पर कडी सिक्योरिटी के चलते फैंस खिलाड़ी से नहीं मिल सकते हैं.

मगर कुछ फैन दिवानगी की सारे हदें पार कर देते हैं और सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस जाते हैं. ऐसा ही कुछ चेन्नई में भारत और इंग्लैंड (IND vs AUS) के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला. जार्वो 69 नाम का एक विदेशी फैन सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस गया. जिसके बाद उसे विराट ने समझा-बुझाकर मैदान से बाहर भेजा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

कौन हैं जार्वो 69?

जार्वो 69 प्रैंकस्टार

जार्वो 69 (Jarvo 69) नाम के विदेशी इस फैन को सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसते कई बार देखा जा चुका है. क्या आप जानते हैं आखिरकार कौन हैं ये जार्वो 69? तो आपको बता दें कि इस फैन का पूरा डेनियल जार्विस है जिसका क्रिकेट से दूर दूर तक कोई नाता है, बल्कि वह तो एक Serial Prankster है.

जो इंग्लैंड के केंट काउंटी के ग्रेवेसेंड शहर का रहने वाला है. जिसके सोशल मीडिया पर काफी वीडियों वायरल है. जिसमे देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी को चमका देकर मैदान में घुस जाता है. जिसकी वजह से मैच मे बाध्यय उत्पन्न होती है.

यह भी पढ़े”वनडे को T20 बना दिया”, SA vs SL मैच में लगी 105 बाउंड्री, बने 754 रन, तो फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Virat Kohli ind vs aus World Cup 2023