India vs Oman: भारत-ओमान मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, संजू-अर्शदीप के नाम रहा दिन, विरोधी टीम ने भी लिखा इतिहास
Published - 20 Sep 2025, 10:28 AM | Updated - 20 Sep 2025, 10:56 AM

Table of Contents
India vs Oman: एशिया कप 2025 का 12वां मैच भारत और ओमान (India vs Oman) के बीच खेला गया. भारत ने इस मुकाबले में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया और शुरुआती 2 मैचों से बाहर बैठे अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला. जबकि विकेट 8 गिरने के बाद कप्तान खुद बैटिंग के लिए नहीं आए.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 बनाए. जिसमें संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की पारी खेली. वहीं ओमान की टीम को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य मिला.
मगर ओमान 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना सकीं और 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रुप ए के लीग स्टेज में बिना कोई मैच हारे जीत की हैट्रिक लगी दी. वहीं इस मैच के परिणाम आने के बाद कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे. आइए उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं.
India vs Oman : अर्शदीप सिंह ने सबसे कम मैचों में लिए 100 T20I विकेट
53 - राशिद खान
63 - वानिंदु हसरंगा
64 - अर्शदीप सिंह*
71 - हारिस रऊफ
72 - मार्क एडायर
T20I में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह, मैच 66 : 100 विकेट
युजवेंद्र चहल, मैच 80 : 96 विकेट
हार्दिक पांड्या, मैच 117 : 96 विकेट
जसप्रीत बुमराह, मैच 72 : 92 विकेट
ओमान के खिलाफ पहली फिफ्टी जड़ने वाले पहले भारतीय बने संजू सैमसन
- सिर्फ़ एक भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने T20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) में ओमान के खिलाफ फिफ्टी लगाई है.
- संजू सैमसन — 56 रन, 45 गेंदें, यह पारी 19 सितंबर 2025, एशिया कप 2025 (अबू धाबी) में खेली.
ओमान के लिए शीर्ष T20I विकेट लेने वाले खिलाड़ी
बिलाल खान - 79 मैचों में 110 विकेट
फैयाज बट - 47 मैचों में 51 विकेट
जीशान मसूद - 73 मैचों में 51 विकेट
ओमान के शीर्ष T20I रन-स्कोरर
जतिंदर सिंह - 67 मैचों में 1452 रन
जीशान मसूद - मैचों में 1369 रन
आकिब इलियास - 56 मैचों में 1330 रन
T20I में विदेश टीम के खिलाफ ओमान का 50+ स्कोर
50 (34) - खवर अली बनाम आयरलैंड, टॉलरेंस ओवल, 2019
57 (38) - शोएब खान बनाम आयरलैंड, अल अमेरेत, 2022
64 (46) - आमिर कालीम बनाम भारत, अबू धाबी, 2025*
51 (33) - हम्माद मिर्जा बनाम भारत, अबू धाबी, 2025*
T20I में भारत के खिलाफ एसोसिएट बैटर का 50+ स्कोर
50 (48) - नूर अली जादरान (अफगानिस्तान), ग्रोस आइलेट, 2010 वर्ल्ड कप
64 (46) - आमिर कालीम (ओमान), अबू धाबी, 2025
51 (33) - हम्माद मिर्जा (ओमान), अबू धाबी, 2025*
Tagged:
Arshdeep Singh Sanju Samson Asia Cup 2025 India vs Oman India vs Oman 2025 India vs Oman Stats Reportऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर